नान्देशमा में प्रशासन गांवो के संग शिविर में बालिका जन्मोत्सव मनाया
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। उदयपुर की सायरा पंचायत समिति के नान्देशमा पंचायत में शिविर लगाया। जिसमें
उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की अध्यक्षता में प्रशासन गांवो के संग अभियान का आयोजन किया गया। शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुश्री हितांशी का बालिका जन्मोत्सव दिवस मनाया।
इस दौरान आमजन को बालिका जन्म पर खुशी जताई। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जानकारी प्रदान की गई। साथ ही राजस्व न्यायलय में चल रहे 9 प्रकरणों का आपसी सहमति से खाता विभाजन कर निस्तारण किया गया, 88 लोगो के मौके पर नामान्तरकरण खोले गए , 3 सार्वजनिक परियोजनार्थ आवंटन किए , 2 प्रकरण रास्ते के , 153 लोगो को आबादी भूमि में आवासीय पट्टे वितरित किये गए, 5 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए , 6 किसानों को गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार दिए गए, 22 पेंशन स्वीकृत करके पात्र लोगों को लाभान्वित किया गया और अन्य राजकीय योजनाओं के तहत विभिन्न लाभ दिए गए ।
कार्यक्रम को लेकर लोगो मे काफी उत्साह देखने को मिला लोगो को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ मिला। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी ।विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मौके पर ही हाथोहाथ काम करवाये।
लोगो से अपील की गयी आप संबंधित विभागों के अधिकारियों से मिलकर उनसे समझ कर योजनाओं हेतु आवेदन तैयार करे साथ ही पट्टे, भूखंड आवंटन, नामान्तरण सहित कई कार्यो हेतु आप पूर्व में संबंधित अधिकारी से समझकर आवेदन तैयार करे ताकि आपको मोके पर उसका लाभ दिया जा सके।
शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा , पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, तहसीलदार विमलेंद्र राणावत, विकास अधिकारी शैलेंद्र जोशी, आरएसबी सहायक अभियंता वीरेंद्र मीणा, पुष्पा दशोरा, परियोजना अधिकारी बाल विकास विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।