पाडवो का चोरा पंचायत में प्रशासन गांवो के संग अभियान में कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के गोगुन्दा के पांडवों का चोरा में प्रशासन गांवो के संग अभियान में ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। दूर दराज के गांवो में सरकारी सेवाओं तक स्थानीय पहुंच प्रदान करने के लिए इस मेघा अभियान में ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे है। पूर्व मंत्री मंगीलाल गरासिया ने ग्रामीणों को चिरंजीवी योजना का लाभ लेने का आग्रह किया। उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पूर्व मंत्री गरासिया ने कहा कि यहां के भाई बहनों को ज़्यादा से ज़्यादा फायदा मिले उसके लिए अधिकारियों को निवेदन किया कि यहां की जनता आदिवासी ओर कम पढ़ी लिखी है, इसलिए हमारे भाई बहनों का काम ज़्यादा से ज़्यादा इस शिविर के माध्यम से होना चाहिए। उन्होंने स्थानीय आदिवासी लोगो को अपने बच्चो को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा का महत्व समझाया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में ज़्यादा से ज़्यादा पंजीयन हेतु लोगो को समझाया साथ ही कोरोना टीकाकरण बढ़ाने के लिए कहा। डॉ गरासिया ने बिजली विभाग को कहा कि यहां के जितने भी नए कनेक्शन हेतु फ़ाइल आयी है उन्हें आज ही कनेक्शन देने की बात की।
इसी क्रम में आज शिविर में आवासीय पट्टा दिए 16, पेंशन स्वीकृति 26, पालनहार स्वीकृति 3, जन्म प्रमाण पत्र 02, मृत्यु प्रमाण पत्र 5, जॉब कार्ड 65, आवास स्वीकृति 17, विद्युत कनेक्शन दिए 61, कोरोना टीकाकरण 74, श्रमिक कार्ड स्वीकृति 15, वनाधिकार पट्टे 61, राजस्व विभाग के अंतर्गत खातों के शुद्धिकरण 102, आपसी बंटवारा सहमति 03, रास्ते के प्रकरण 03, गेर खातेदारी से खातेदारी अधिकार 03, सीमाज्ञान 33, आगनवाड़ी हेतु भूमि आवंटन 02, स्कूल व खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन 08, नामान्तरण 30, राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपि 250 सहित कई लाभकारी योजनाओं का ग्रामीणों को फायदा दिया।
इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मांगी लाल चौधरी, वरिष्ठ नेता गिरवर चौधरी, कांग्रेस प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी योगेश तेली, युवा कांग्रेस नेता सुरमा राम गरासिया, उपखंड अधिकारी नीलम लखारा, तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत, सरपंच बाबू लाल , भीमा राम सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पानेरी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अम्बा लाल खटीक, सहायक कृषि अधिकारी फतेह सिंह देवड़ा, सीडीपीओ पुष्पा दशोरा, ग्राम विकास अधिकारी मोहन लाल मेघवाल, समस्त वार्डपंच एवं जनप्रतिनिधि अधिकारीगण उपस्थित थे।।