
कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक में स्व. गौरव श्रीमाली को याद कर भावुक हुए लाल सिंह झाला
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत) । सायरा पंचायत समिति के समस्त कार्यकर्ताओ की रूपण माताजी मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया।इस दौरान देहात जिलाध्यक्ष श्लाल सिंह झाला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला परिषद चुनाव में मेहनत करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।उंन्होने कहा कि आप मेहनत करने का प्रण करते है तो सफलता जरूर मिलेगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोनकाल के दौरान बढ़िया व्यवस्था दोहराते हुए कहा कि उनकी व्यवस्था को देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी प्रशंसा की थी।देश मे सैकड़ो मौते हो रही थी तब राजस्थान सुरक्षित था।स्व गौरव श्रीमाली को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते है तो वार्ड एक को भारी बहुमत से जिताने का भरपूर प्रयास करे। तभी गौरव श्रीमाली को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।लालसिह झाला ने जिला परिषद चुनाव को लेकर चर्चा की गई।चुनाव में प्रबंध पर ध्यान देने की अपील की ।
बूथ स्तर को मजबूत करने और पंचायत में संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया।इस दौरान पूर्व मंत्री मंगीलाल गरासिया ने आगामी चुनाव का कार्यक्रम बताया।लालसिह झाला ने गौरव श्रीमाली को याद कर उनके कार्यो को सराहना करते हुए याद किए। उस दौरान उनकी याद में भावुक हो गए।उंन्होने कहा कि गौरव श्रीमाली की पार्टी में लगन और श्रद्धा थी ।
इस दौरान बैठक में देहात जिला के निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल सिंह झाला ,पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह झाला, ब्लॉक अध्यक्ष नारायण पालीवाल, सायरा प्रधान सवा राम गमेती, उपप्रधान भारत सिंह बारहट, देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष राम सिंह राजपूत, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयराज सिंह राणावत सहित कई कार्यकर्ता और युवा साथी उपस्थित रहे।