गुजरात

देश के आर्थिक विकास में गुजरात इंजीन की भूमिका में : नारायण राणे

एमएसएमई मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने किया अहमदाबाद में नई इमारत एमएसएमई टावर का उद्घाटन

भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने आज अहमदाबाद में नई इमारत एमएसएमई टावर का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री नारायण ने एमएसएमई की अहमदाबाद में नई इमारत के उद्घाटन अवसर पर कहा कि नई इमारत में एमएसएमई के संबंधित सभी जरूरी सुविधा है। जिसका लाभ गुजरात के युवा, उद्यिमयों को मिलेगा। नारायण राणे ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा है। जिसमें एमएसएमई का योगदान अहम रहेगा।

नारायण राणे ने कहा कि गुजरात देश के आर्थिक विकास का इंजीन है और इसमें गुजरात के एमएसएमई का योगदान अहम रहा है। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमी कृ@ क्षेत्र के बाद देश के अर्थतंत्र में देश के 40 फीसदी आउटपुट, देश के 49 फीसदी निर्यात और नि@णात रोजगार प्रदान करने के साथ योगदान देने में अहम भूमिका निभाता है। अहमदाबाद की मुलाकात दौरान नारायण राणे ने कहा कि पहले एमएसएमई की इस नई इमारत के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भूमिपूजन किया था। उस समय अमित शाह को विश्वास होगा कि यह इमारत बहुत सुविधाजनक और उपयोगी साबित होगी यह विश्वास सही साबित होने की प्रचिति इस इमारत को देखकर हो रही है।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने एमएसएमई टावर के उद्घाटन के अवसर पर एमएसएमई विभाग को संबोधित करते हुए कहा कि नई इमारत जितनी अंदर और बाहर से सुदंर और सुविधाजनक है उतने ही सुंदरता से काम भी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि गुजरात के एमएसएमई क्षेत्र के पास अपार संभावनाएं है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चीन में एमएसएमई क्षेत्र में कुछ इंडस्ट्रीज ऐसी है जो बंद हो रही है। गुजरात के एमएसएमई क्षेत्र के लोगों ने इसका अध्ययन करके चीन में बंद होने वाली इंडस्ट्रीज शुरू करने के लिए प्रयास करने चाहिए, जिससे आगे के समय में निर्यात क्षेत्र में भी सफलता मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button