प्रादेशिक

सायरा पंचायत समिति के ढूंढी में प्रशासन गांवों के संग अभियान में बालिका जन्मोत्सव मनाया

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। गोगुंदा उपखंड के सायरा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत ढूंढी में उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत ने ग्रामीणों को विभाग वाइज होने वाले काम बताये। साथ ही अधिकारियों से अपने अपने विभाग में होने वाले कार्य की समीक्षा की।

अधिकारियों को ज़्यादा से ज़्यादा लाभ देने के लिए निर्देशित किया विकास अधिकारी शेलेंद्र जोशी ने 248 पट्टे वितरण किए। जॉब कार्ड नए बनाए, 10 आवास स्वीकृत किए गए। रेविन्यु इंस्पेक्टर राजेश दमामी ने बताया 23नामांतरण ,शुद्धिकरण 148 और 33वर्षो पूर्व नारायणलाल के पिता की मृत्यु के बाद खातेदारी भूमि में भाईयो की सहमति से खातेदारी का हक मिला।

कार्यक्रम में उपस्थित सायरा उपप्रधान भारतसिंह बारहठ, सरपंच रामलाल गमेती, उपसरपंच रेखाकुंवर साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर सिडीपियो पुष्पा दशोरा प्रशासन गावों के संग अभियान कार्यक्रम में विभाग की ओर से बालिका जन्मोत्सव मनाया। गोद भराई, अन्नप्रासन,प्रवेश उत्सव,प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना की तीनों किस्त मिलने वाली महिला को सम्मानित किया गया।

विभाग केवरिष्ठ सहायक महावीरसिंह शेखावत, महिला पर्यवेक्षक पुष्पा देवी गरासिया, पोषण चैंपियन भंवर सिंह सिसोदिया, एनटीटी सीमा कार्यकर्ता भावना नागदा, शांत सेन, लीलादेवी, कल्पना श्रीमाली, आशा प्रेमलता श्रीमाली, भारती श्रीमाली, मांगी बाई बेश्नवा और गर्भवर्ती धात्री महिलाए उपस्थित रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button