तरपाल पंचायत में प्रशासन गांवों के संग शिविर में 175 नामांतरण किया
उदयपुर के सायरा पंचायत समिति के तरपाल में आज प्रशासन गांवो के संग शिविर में उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की मौजूदगी में शिविर लगाया गया। पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया ने विविध विभागों के अंतर्गत के अंतर्गत आने वाले कार्यो को संपादित किया।
आमजन की समस्याओ का निस्तारण करके उन्हें राहत देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे राजस्व विभाग द्वारा राजस्व न्यायलय में चल रहे प्रकरणों का आपसी सहमति से 4 खाता विभाजन कर निस्तारण किया गया। 175 लोगो के मौके पर नामान्तरकरण खोले गए। 8 प्रकरण रास्ते के , 13 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए। 150 काश्तकारों के राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण किया गया। 35 काश्तकारों के सीमा जानकारी करवाई गई।
1 सार्वजनिक प्रियोजनार्ध भूमि आवंटन किए गए। 4 आबादी विस्तार किये गए पंचायतीराज विभाग द्वारा लोगो को आबादी भूमि में आवासीय 110 पट्टे वितरित किये गए। बाल विकास विभाग द्वारा अन्न प्रासन्न, गोद भराई रस्म की गई, सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा 5 लोगों की मौके पर पेंशन, 4 पालनहार एवं 2 निशक्तजन प्रमाण पत्र जारी किये गए।इस प्रकार सभी विभागों द्वारा लोगो को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा, पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, विमलेंद्र सिंह राणावत, उप तहसीलदार हितेष त्रिवेदी, उप तहसीलदार सायरा, विकास अधिकारी शैलेश जोशी, सरपंच खीमाराम, उप सरपंच भगवतसिंह राणावत ,पटवारी पीयूष गर्ग, पंचायत कार्मिक हीरसिह कुम्भावत, मुकेश श्रीमाली, कमलाराम गमेती सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे। इस दौरान शिविर में तरपाल बस स्टैंड स्थित निजी खातेदारी जगह पर पंचायत के कुछ लोगों ने विरोध किया था। उसके लिए हिमत कुमार भोगर ने तहसीलदार को ज्ञापन प्रेषित किया।