प्रादेशिक

Jaunpur : बाइक, फ्रीज और वाशिंग मशीन पाकर किसानों के चेहरों पर छाई खुशी

जौनपुर। जय बजरंग स्वराज ट्रैक्टर व बुल जेसीबी की संयुक्त एजेंसी पर शनिवार को खुटहन में लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें दो खरीदारों को बाइक, आठ को फ्रीज व वासिंग मशीन तथा पौने दो सौ ग्राहको को सांत्वना पुरस्कार के रूप में डिनर सेट दिया गया। जिसे पाकर किसानों के चेहरे पर खुशी छा गयी।

लकी ड्रा में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कंपनी के एरिया मैनेजर नीरज शुक्ला ने कहा कि अपनी नवीन तकनीकी, माइलेज और टिकाऊपन के बल पर स्वराज ट्रैक्टर पूरे देश में किसानो की पहली पसंद बन गया है। यह माल ढुलाई से लेकर खेती किसानी में बेहतर उपयोगी साबित कर दिखाया है। सर्विस इंजीनियर रवी कुमार ने इसके इंजन की बनावट से लेकर अन्य पार्टो के बिषय में बिधिवत जानकारी दी। सेल्स मैनेजर सिद्धार्थ सिंह ने एजेंसी संचालक द्वय प्रे

मचंद्र यादव व सतिराम यादव को बधाई देते हुए कहा कि आप दोनों की मेहनत के बल पर खुटहन एजेंसी बिक्री के मामले में जिले में सबसे बेहतर है। गठाना गाँव निवासी शुभम यादव और कपसिया गाँव की सुदामा देवी को बाइक की चाभी सौंप उन्हें शुभकामनाएं दी गई।

इस मौके पर बीरेन्द्र यादव, दिनेश दूबे, अमरनाथ यादव, उदयप्रताप सिंह, राहुल सिंह, बिपिन कुमार, इंदू नाविक आदि मौजूद रहे। संचालन पंकज शर्मा ने किया। अंत में एजेंसी संचालक प्रेमचंद्र यादव व सतिराम यादव ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button