सूरत

कुबेरजी वर्ल्ड में के. बी. जे ग्रुप का करोड़ों में पलायन

तीन व्यापारियों के रूपये फंसे

सूरत। सूरत कडोदरा रोड सारोली स्थित कुबेरजी वर्ल्ड में के बी जे ग्रुप फर्म के भागीदारों द्वारा तीन व्यापारियों से 45 दिनों में पेमेंट चुकाने का वादा कर कुल 1.39 करोड़ का फिनिश कपड़ा का माल खरीदकर पेमेंट नहीं चुकाकर दुकान बंद कर पलायन किए जाने का मामला पुलिस में पहुंचा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक डिंडोली खरवासा रोड स्वप्न सोसायटी में रहनेवाला और मूल यूपी के भदोही के ज्ञानपुर के सूर्यावा गांव का निवासी राजेशकुमार रामलखन यादव सूरत कडोदरा रोड सारोली स्थित कुबेरजी वर्ल्ड नामक टेक्सटाइल में राखी स्वस्तिक टेक्सटाइल फर्म के नाम से दुकान रखकर कारोबार करते है। राजेशकुमार के पास से पिछले 8 सितंबर 2022 से 3 मार्च 2023 दौरान कुबेरजी वलर्ड मार्केट में ही उनके सामने के. बी. जे ग्रुप फर्म के भागीदार नरेंद्र हरिशंकर पाठक निवासी मिल प्लाजा डोलियावाड सलाबतपुरा, ब्रिजमोहन भगवानदास पंसारी निवासी संगीनी रेसीडेंसी सिटीलाइट और धरम द्वारा 1,02,86,486 रूपयों का और रिंगरोड पर कुमकुम टेक्सटाइल फर्म के जयपाल चुनीलाल सुथार से 13,82,877 और ध्रुव क्रिएशन के नवनीत अग्रवाल के पास से 22,33,486 मिलाकर कुल 1,39,02,849 का फिनिश कपड़ा का माल खरीदा था।

उन्होंने 45 दिनों में पेमेंट देने का वादा किया था, लेकिन तय समय अवधि में पेमेंट नहीं चुकाने पर राजेशकुमार यादव सहित व्यापारियों ने पेमेंट मांगा तो शुरूआत में वादा कर समय गुजारा और बाद में रातोरात दुकान बंद कर फरार हो गए। घटना के संदर्भ में राजेशकुमार यादव की शिकायत के आधार पर सारोली पुलिस ने केबीजे ग्रुप के भागीदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button