कोटड़ा पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के 58 कार्टून परिवहन करते हुए एक को किया गिरफ्तार
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) उदयपुर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने लोकडाउन के दौरान अवैध मादक पदार्थों की पकड़ के लिए कड़क निर्देश दिए।कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेकरिया देवला की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी अवैध शराब से भरी हुई वेरा कातरा से होती हुई गुजरात की तरफ जाने वाली है।सूचना विश्वसनीय होने की वजह से बिना किसी तरह की देरी करते हुए कोटड़ा पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी।सांड मारिया तिराहे से जाब्ता होकर वेरा कातरा तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी शुरू की गई।मौके पर प्रयास करने के बावजूद कोई स्वतंत्र मौतबीर नही मिलने से जाब्ता में से कांस्टेबल रमेशकुमार को बतौर मौतबीर रखकर नाकाबंदी प्रारंभ की गई।
इस दौरान सांड मारिया की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी नम्बर RJ14UB 2667 आती दिखाई दी।पुलिस जाब्ता ने गाड़ी को रुकवाया।गाड़ी को चैक करने पर उसमे अंग्रेजी शराब,देशी शराब और बियर के अलग अलग आठ तरह की वैरायटी के 58 कार्टून मिले।कोटड़ा पुलिस ने 58 कार्टून जब्त किया। मुल्जिम राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस ने मौके की कार्यवाही कर कोटड़ा थाने पर ले जाया गया।प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान कालूलाल परमार द्वारा किया जा रहा है।
इतनी बड़ी मात्रा में शराब परिवहन करने और अन्य किसी अपराध में शामिल है या नही उसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।कोटड़ा पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए दो दिन में 202 कार्टून शराब के पकड़े है।इस बरामद माल की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है।जबकि पुलिस ने दो मुल्जिम को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस पूछताछ में मुल्जिम ने अपना नाम राजेश पुत्र सुआलाल जाति यादव उम्र 32 वर्ष निवासी भाम वाड़ी थाना नीम जिला सीकर बताया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।बोलेरो गाड़ी बरामद कर थाना में ले जाकर परिसर में खड़ी की है।उपरोक्त कार्रवाई में कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह,कांस्टेबल रक्षपाल,कांस्टेबल रमेश कुमार और होमगार्ड रमेश ने कार्यवाही को अंजाम दिया।