प्रादेशिक
छात्र नेता से राजनेता तक लोकप्रिय रहे स्व.अरुण जेटली : उदयप्रताप सिंह
मुंबई। भारतीय संसद की राज्यसभा में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली छात्र नेता के साथ साथ राजनेता के रूप में लोकप्रिय रहे। 1973 में राज नारायण और जयप्रकाश नारायण द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान वह एक प्रमुख जमीनी नेता के रूप में उभरे थे।भारत के वित्त मंत्री के रूप में उनके द्वारा किए गए प्रयासों से देश में आर्थिक बदलाव का दौर आया।
मुंबई भाजपा प्रवक्ता तथा मीडिया सह प्रभारी उदयप्रताप सिंह ने भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एक नामी वकील होने के साथ-साथ स्वर्गीय अरुण जेटली आप लोगों के लिए सहज और सरल इंसान थे।