प्रादेशिक

उर्स शहीद-ए-राहे मदीना में शामिल हुए सभी राजनीतिक दलों के नेता

मुंबई। काइद-ए-कौमे मिल्लत, पीर-ए-तारीकत अल्लामा शाह सय्यद अनवर अशरफ उर्फ मुसन्ना मियां की याद में 20वां सालाना उर्स शहीद-ए-राहे मदीना हर वर्ष आयोजित किया जाता है।

इस बार उर्स के मौके पर सांसद संजय सिंह, पूर्व सांसद मिलिंद देवरा, मुंबई काँग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, पूर्व मंत्री असलम शेख, शिवसेना विधायक सचिन अहिर, अमीन पटेल, जीशान सिद्दीकी, यशवंत जाधव, बाला नांदगांवकर, कृपाशंकर सिंह, बाबा सिद्दिकी, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, एड रिजवान मर्चेंट, सईद नूरी, युसुफ अब्राहनी, वारिस पठान, सिराजउद्दीन कुरेशी, सुहैल खंडवानी, राहुल कनाल, जाकिर अहमद, कप्तान मलिक, हाजी अराफत शेख, दिनेश ठक्कर, मनोज नाथानी, आदित्य दुबे आदि उपस्थित थे।

मुंबई पुलिस के विशेष आयुक्त देवेन भारती, कानून व व्यवस्था सत्यनारायण चौधरी उपस्थित थे। हजरत मोईन मियां हमेशा कहते थे कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं। मौलाना सय्यद मोईनुद्दीन अशरफ के मार्गदर्शन में पिछले 20 वर्षों से ग्रँटरोड के बिलाल मस्जिद स्थित ईदगाह मैदान में यह उर्स शहीद-ए-राहे मदीना आयोजित किया जाता हैं। हर क्षेत्र से जुड़े सामाजिक सरोकार रखनेवाले मान्यवर न सिर्फ शामिल होते हैं बल्कि हजरत मोईन मियां द्वारा नशाखोरी के खिलाफ अभियान का हिस्सा बन जाते हैं।

इस उर्स की खासियत यह हैं कि हिंदुस्तान के कोने कोने से सूफी संत शामिल होते हैं। महाराष्ट्र के तमाम राजनीतिक दल के नेता भी शिरकत करते हैं। मस्जिदों के इमाम और दरगाह के उत्तराधिकारी विशेष तौर पर सम्मिलित होते हैं। महाराष्ट्र पुलिस के तमाम आला अफसर उर्स में उपस्थिति दर्ज कराते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button