मध्य प्रदेश: शादी में दुल्हन को पसंद नहीं आया मेकअप, ब्यूटीशियन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कोतवाली थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। शादी में दुल्हन का मेकअप खराब होने पर दुल्हन ने ब्यूटीशियन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुल्हन का मेकअप करने वाले ब्यूटीशियन की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक दुल्हन ने ब्राइडल मेकअप के लिए ब्यूटीशियन से बुकिंग कराई थी। दुल्हन के श्रृंगार की तारीख 3 दिसंबर तय हुई और दुल्हन ने 3500 रुपये एडवांस भी दे दिए। लेकिन शादी वाले दिन ब्यूटीशियन ने खुद आने की बजाय ट्रेनी लड़कियों को भेजकर मेकअप करवाया। इसी बीच दुल्हन का श्रृंगार बिगड़ गया। जब दुल्हन के परिवार ने ब्यूटीशियन से शिकायत की तो वह आपस में भिड़ गए और दुल्हन के परिवार वालों को अपशब्द कहकर गाली-गलौज की। जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
दुल्हन के घरवालों का कहना है कि ट्रेनी में बैठी लड़कियों ने इतना घटिया मेकअप किया कि किसी को अच्छा नहीं लगा। हालांकि पुलिस ने दुल्हन की शिकायत पर कुछ धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में शिकायत को गंभीरता से लिया जा रहा है।