धर्म- समाज

महावीर इंटरनेशनल वीरा दृष्टि ने विश्व कैंसर दिवस – कैंसर योद्धाओं के साथ मनाया

रूग्णों के लिए एक असरकारक और उनके नित्य जीवन में उपयोगी क्रियाएँ बताए

सूरत। “ बाबू- मोशाय,,ज़िंदगी बड़ी होनी चाहिए, लंबी नही”, जी हाँ इस बात को सार्थक करने के आशय से बहोत से कैंसर पीड़ित रुग्ण अपनी ज़िंदगी बड़े जज्बे के साथ जी रहे है। उनमें से कुछ रुग्णों से मिलने का महावीर इंटरनेशनल वीरा दृष्टि को मौका मिला।

सूरत के विख्यात भरत कैंसर हॉस्पिटल में “World cancer day “ पर संस्था की ओर से बहोत ही शानदार आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रभु प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तत्पश्चात् मुख्य अतिथि का और भरत कैंसर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ एन के अजमेरा, निरीक्षक  नानजीभाई का सम्मान किया गया। संस्था के कार्यो की उन्होंने भूरी भूरी प्रशंसा की ।

इस कार्यक्रम के तहत योगा एवम् प्रेक्षाध्यान की प्रशिक्षिका  अलका  साँखला और योगा-नेचुरोपैथी एक्सपर्ट डॉ. सई आराध्ये ने अपना अमूल्य समय प्रदान कर सभी रूग्णों के लिए एक असरकारक और उनके नित्य जीवन में उपयोगी क्रियाएँ बताकर , उन्हें जीवन जीने का एक सकारात्मक तरीक़ा बताया । जिसे सभी ने बड़े आनंद के साथ अनुभूति की।

साथ ही सभी रूग्णों के मनोरंजन को भी ध्यान में रखते हुए उनके लिए गीत संगीत का आयोजन भी किया गया था। घबराहट ग्रुप के फाउंडर रोशन  छाजेड और अंजू  बैद ने अपनी सुरीली आवाज़ में बहोत ही अच्छे अच्छे गीतों की ख़ूबसूरत माला उपस्थित सभीको समर्पित की। हॉस्पिटल के समस्त लोगों ने कार्यक्रम का खूब लुफ्त उठाया । सभी के आनंदित चेहरे संस्था के लिए प्रेरणादायक बने। एक छोटे से उपहार स्वरूप संस्था की ओर से सभी रूग्णों के लिए फल भेंट किए गए।

इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्षा  निशा सेठिया उपस्थित थी एवं सभी को अपने शब्दों से प्रेरित कर सभी का आभार ज्ञापन किया। साथ ही संस्था की सहसचिव  रश्मि जैन भी उपस्थित थी और शानदार मंच संचालन कर के पूरे कार्यक्रम को सुनियोजित किया। अंकिता जैन, आरती  सोनावत, मनोज  गंग,  रंजना  बोकाडिया,  अंजू  मेहता, अंकिता  शाह,  अंजू  बैद सभी ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल रूप प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button