दो शातिर अपराधियों को चोरी के वाहनों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
12 अपराधिक वारदातों का हुआ खुलासा
विरार। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच अपराध शाखा क्रमांक 3, विरार पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ से उनके द्वारा किए गए 12 अपराधिक वारदातों की जानकारी मिली है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम दीपक सिंह उर्फ मुसी सिंह राजू सिंह और फहीम अब्बास भूरे है। पुलिस ने दीपक सिंह के पास से चोरी की 2 इको कार, एक शेवरलेट कर जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है, बरामद किया है । उसने 10 वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है। गिरफ्तार दूसरे आरोपी फहीम के पास से पुलिस ने चोरी का ट्रक तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। दोनों शातिर अपराधी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे तथा सहायक पुलिस अमोल मांडये के मार्गदर्शन में अपराध शाखा क्रमांक 3 विरार यूनिट के पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख, पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाड़े, उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, अशोक चव्हाण, मुकेश तटकरे, शंकर शिंदे ,सचिन घेरे तथा अन्य पुलिसकर्मियों टीम ने यह कामयाबी हासिल की।