
मारवाड़ी युवा मंच सूरत का समाज हित में नेक कार्य
शिव कृपा टेक्सटाइल मार्केट में आयोजित रक्तदान शिविर में 80 यूनिट रक्त संग्रहित
सूरत। मारवाड़ी युवा मंच सूरत द्वारा गुरुवार 4 जुलाई को शिव कृपा टेक्सटाइल मार्केट,रिंग रोड, सूरत में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कपड़ा मार्केट से जुड़े सभी व्यापारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर में कुल 80 यूनिट रक्त के एकत्र हुए।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पंकज जालान ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच परिवार के रंजीत चौधरी, अजय अग्रवाल, राहुल बजाज, अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, गणेश अग्रवाल, सचिव विनय केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अमित केडिया, पुनीत चनानीया, अभिषेक खेतान, प्रभात जालान, सुशांत बजाज, रजनीश खेतान एवं मंच के गणमान्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
शिव कृपा मार्केट के अध्यक्ष संदीप कोकड़ा ने अपनी पूरी मार्केट कार्यकारिणी के साथ एकजुट होकर इस शिविर को सफल बनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फोस्टा के अध्यक्ष कैलाश हाकीम एवं उनकी कार्यकारिणी ने इस रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर अपनी भागीदारी दर्ज की।