प्रादेशिक

नालासोपारा में छठ भक्तों का उमड़ा जनसैलाब

पालघर। नालासोपारा के आचोले तालाब, मोरेगाव तालाब एवम् गालानगर तालाब पर डॉ. ओमप्रकाश दुबे जी के अध्यक्षता में नालासोपारा सेवा समिती, जयओम सेवा संस्था, आस्था एकता संस्था एवं छठमाता सेवा मिती द्वारा आयोजित दो दिवसीय सार्वजनिक छठपूजा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तिपूर्ण माहोल में सम्पन्न हुई।

कल सायंकाल सूर्यास्त के समय एवं आज प्रातः सुर्योदय के समय सभी भाई, बहन, माताओं ने पारंपारिक पद्धती से छठ पूजा करके सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया। पिछले दो वर्ष कोविड-19 के महामारी के कारण समितीने सार्वजनिक छठपुजा कार्यक्रम स्थगित रखा था। शायद इसी वजह से इस वर्ष तीनों तालाब पर छठ भक्तों का महासागर उमड पडा। नालासोपारा में कई जगह कृत्रिम तालाब कर छठ पूजा की व्यवस्था कि गयी थी, इसके उपरान्त भी तालाब पर जनसैलाब बढता ही गया।

इस कार्यक्रम में भक्त एवं उपस्थित जनसमुदाय को नालासोपारा सेवा समिती के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश दुबे ने छठपूजा का महत्व बताया एवं कहा की “ देश के हर राज्य में छठपूजन का उत्सव हो रहा है एवं हर उत्सव स्थल पर भक्तों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। उन्होंने यह भी कहाँ की “जैसे जैसे भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे वैसे आयोजकों का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है एवं आयोजन स्थल भी बढ़ रहे है।”

समिती के मार्गदर्शक एवं कोषाध्यक्ष श्री जयप्रकाश दूबेजीने देशभर से आये हुये सभी कलाकारों का एवं पूजा स्थल पर उपस्थित विशिष्ठ सम्मानित नागरिको का सन्मानचिन्ह देकर स्वागत करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। समिती के सचिव श्री नवलकिशोर मिश्र ने छठपूजा विधि की बारकियां एवं इसके पौराणिक तथा आध्यात्मिक महत्व से लोगों को अवगत कराया।

इस कार्यक्रम में देश के सभी प्रांतो से आमंत्रित कलाकार के. संतोष रॉय, प्रकाश तिवारी, नवीन ओबेरॉय, गणेश पोद्दार, संतोष स्वैन, विजय चौरसिया, मुकेश विश्वकर्मा, राजेश गुप्ता, सुशील कनौजिया, किशोर चौहान, पवन देवलेकर, मुन्ना सिंह, विनोद पांडे, फिरोज खान, श्री प्रितम जी, अरूण सिंह, राजन पांडे, राजेश राय, ऋषभ तिवारी, श्रीमती पुजा शिरसा, श्रीमती अंकिता पांडे, सिमा झा, संदीप सलोना, शशीकांत मिश्रा आदि कलाकारोंने भोजपुरी और हिंदी भक्तीसंगीत एवं छठमैय्या के गीत गा कर पुरा माहोल भक्तीमय बना दिया। हर प्रांत, भाषा जाती एवं धर्म के लोग इस पूजा में शामील थे। कुछ भक्त अपनी इच्छपूर्ती के लिए मन्नत भी मांग रहे थे।

नालासोपारा सेवा समिती, आस्था एकता मंच, जयओम सेवा संस्था एवं छठमाता सेवा समिती की ओर से डॉ. ओमप्रकाश दुबे , जयप्रकाश दुबे, नवलकिशोर मिश्रा, नवीन दुबे, अमित दुबे, विशाल दुबे, नवनीत दुबे, मानव दुबे, डॉ अनुज दुबे, राममिलन पांडे, गिरिषभाई पारेख, अजित रणदिवे, गुलाब दुबे, डॉ. सुर्यमणि सिंह, दिपू सिंह, सुनिप (चिंटु) पांडे, श्री मनिष पांडे, अविनाश मिश्रा, त्रिलोकीनाथ शुक्ला, श्री सिराज अहमद, ओमप्रकाश चौहाण, अशोक यादव, भावनाथ सिंह, अरूण राऊत, मुन्नलाल परदेशी, बडेलाल शर्मा ,धर्मेंद्र चौबे, चित्तरंजन साहू, श्री मनसिंह राजपूत, मुन्ना विश्वकर्मा, चंदन सिंह, सोनेलाल राऊत, पप्पू राऊत श्री धर्मेंद्र पाठक, कुन्दन राऊत, अनिल राऊत, विनोद शर्मा, सोनू यादव, संचज चौधरी, अजय चव्हाण, एच.डी यादव, संतोष सिंह, रामप्रताप, नरेश सिंह, शमीम शेख, शिवम जयस्वाल,

राम विशाल शुक्ला, धर्मेंद्र सिंह, दिवक सिंह, सुरेद यादव, अक्षय शेंडे, श्री दिपक सिंह, राजकुमार कुशवाह, सुधीर दुबे, ऋषिकेश तिवारी, कुनाल पांडे, मनिष पांडे, चंचल दुबे, डॉ. हितेश त्रिपाठी, प्रविण दुबे, बलराम मिश्रा, कन्हैया गुप्ता, रवि राय, प्रशांत ढाकणे, अमरिश राय, श्री नरेंद्र ओझा, संतोष चौरसिया, शशी मिश्रा, श्री नितिन चौहान, विकेश दुबे, शुभम ओझा, आशुतोष दुबे, शुभम तिवारी, रिंकु सहानी, नित्यानंद दुबे, ने एक महिने के अथक परिश्रम से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर शैक्षणिक, सामाजिक, राजनैतिक, व्यापारीक, व्यावसायिक आदी क्षेत्र के मान्यवर उपस्थित थे जिन्हे समिती के मार्गदर्शक जयप्रकाश दुबे ने स्मृतीचिन्ह देकर सम्मानित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button