बिजनेससूरत

मयुर गोलवाला सचिन नोटिफाइड एरिया ऑथोरिटी के चेयरमैन बने

फंड का उचित उपयोग हो इस पर ध्यान दिया जाएगा : मयुर गोलवाला

सूरत। सचिन नोटिफाइड एरिया ऑथोरिटी की 53 वीं संचालक मंडल की बोर्ड मीटिंग नोटिफाइड भवन में हुई। जिसमें नोटिफाइड बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति का मुद्दा चर्चा में रखा गया। सचिन इंडस्ट्रीयल कॉ. ऑ. सोसायटी लि. के प्रमुख नीलेश लिंबासिया ने नोटिफाइड बोर्ड के चेयरमैन पद के लिए सोसायटी के सेक्रेटरी मयूर गोलवाला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका वर्तमान चेयरमैन ने विरोध किया था।

इसके बाद मीटिंग में उपस्थित सरकारी अधिकारियों के मत से आगे के चेयरमैन की नियुक्ति हो सकती थी। जिससे अधिकारियों का मत लेने पर उपस्थित 3 अधिकारी चीफ ऑफिसर, विभागीय प्रबंधक और सुप्रि. इंजीनियर द्वारा प्रमुख नीलेश के मत के मुताबक उन्होंने भी मयुर गोलवाला के नाम का प्रस्ताव मंजूर किया। नए चेयरमैन पद के लिए मयूर गोलवाला के नाम को समर्थन देने से 53 वीं नोटिफाइड बोर्ड मीटिंग में मयूर गोलवाला को चेयरमैन के तौरपर नियुक्त किया गया। मयूर गोलावाला ने चेयरमेन बनने पर कहा कि सचिन औद्योगिक इकाई में उद्यमियों की ओर से नोटिफाइड टेक्स के रूप में जो रूपये नोटिफाइड में चुकाए जाते है। इस फंड का उचित उपयोग हो इस पर ध्यान दिया जाएगा।

ये काम करने का दिलाया भरोसा

1) गार्बेज कलेक्शन का कार्य 4 जोन में बांटकर 4 अलग-अलग एजेंसियों द्वारा गार्बेज कलेक्शन, साफ सफाई की जाएगी।

2) निकट भविष्य में मुख्य सड़क और सबलेन सड़कों सहित जो सड़कें अधिक खराब हैं, उन सभी सड़कों का पैचवर्क कार्य ठीक से किया जाएगा।

(3) स्ट्रीट लाइट मरम्मत और रखरखाव के ठेकों को भी दो जोन में बांटा जाएगा। ताकि इस्टेट में अंधेरा दूर हो और चोरी की घटनाओं पर रोक लग सके।

4) एस्टेट के कुछ क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या है, उसे ध्यान में रखते हुए तत्काल सर्वे कराया जाएगा और पीने के पानी की समस्या का उचित समाधान निकाला जाएगा।

(5) सोलिड वेस्ट मेनेजमेंट की सुविधाएं बनाकर वर्तमान में एस्टेट से निकलने वाले कचरे से वैज्ञानिक तरीके से निपटने के पर्याप्त प्रयास किए जाएंगे।

(6) एस्टेट के उद्योगों में किसी भी कारण से आकस्मिक आग लगने की स्थिति में आवश्यकतानुसार अग्नि सुरक्षा सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी ताकि आग के कारण कंपनियों में किसी की जान न जाए और आगे कोई नुकसान न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button