
कोटड़ा में घर घर औषधीय पोधो का वितरण किया
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजना घर घर ओषधि के तहत उदयपुर जिले में बितरण कार्यक्रम की जड़ी लगी है। हर घर पर आठ पौधे वितरण किए जा रहे है। आज कोटड़ा में घर घर औषधि योजना के तहत औषधीय पौधो का वितरण शुरू हुआ जिसकी शुरुआत कोटड़ा सरपंच नगीनकुमार को सहायक वन संरक्षक, कोटड़ा ओम प्रकाश सुथार एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी कोटड़ा विजेंद्र सिंह ने पहला पौधा वितरित करकी गई।
तत्पश्चात जगह जगह पर घर घर औषधि योजना की बुकलेट का वितरण करते हुए इन औषधीय पोधो के बारे में जानकारी देने वाले स्टिकर विभिन्न जगहों पर चिपकाए गए।कोटड़ा में पोधो के साथ इनकी उपयोगिता पर भी ध्यान दिलाया जा रहा है। कोटड़ा में उत्साह का माहौल है।पंचायत सहित वन विभाग के अधिकारी ने उपरोक्त कार्यक्रम को सुचारू रूप देने के लिए पूरी मेहनत और लगन से कार्य को पूर्ण करने के इरादे से आगे बढ़ रहे है। लोग जानकारी के लिए अधिकारियों को इसके गुण के बारे में पूछ रहे है।लोगो को अपने घरों में किस तरह से सरंक्षण देना है इसके लिए भी अधिकारी समझा रहे है।