जागरूकता रैली एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश
मोही में राष्ट्रीय एकता पर संगोष्टी एवं प्रतियोगिता का आयोजन
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। देश की एकता और अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए वर्तमान समय में हर नागरिक को समर्पित होकर कार्य करने आवश्यकता है। यह बात सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो , उदयपुर द्वारा राष्ट्रीय एकता जागरूकता अभियान के तहत राजसमंद प्रचायत समिति की मोही ग्राम पंचायत में 28 अक्टुबर 2021 को आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने कही। उन्होने कहा की देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चत करने के लिए सभी नागरिको का योगदान आवश्यक है। उन्होने बताया की मोही ग्राम पंचायत में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के पूर्व प्रचार के दौरान आज राष्ट्रीय एकता पर छात्र एवं छात्राओ के बीच निबंध, चित्रकलां तथा महिलाओ के बीच रंगोली एवं मेहन्दी प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र एवं छात्राओ एवं महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया।
उन्होने बताया की राष्ट्रीय एकता पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में अनुराधा पूर्बिया, मंजू खारोल,ललिता मोर्य ,गंगा रैगर ,जया सुथार , चन्दन तिवारी , छगन रैगर एवं लक्ष्मी सैन तथा मेहन्दी में रेखा रैगर, पुनम वैष्णव , शम्भु कुमारी राव बिजेता रही। इसी प्रकार पेटिंग प्रतियोगिता में भरत ढोली, नीतेष सरगरा, कुसुम खटीक , कोमल सरगरा, निबंध प्रतियोगिता में सुश्री दिव्यांसी उपाध्याय, कृष्णा तेली , इसीका पहाड़िया, मनिषा भाटी, यमुना कुवंर चैहान विजय रही । इस अवसर उपस्थित महिला कार्यकर्ताओ, ग्राम पंचायत के कार्मिको को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत आज सत्यनिष्ठा तथा राष्ट्रीय एकता की सपथ दिलाई गई ।
इस अवसर राष्ट्रीय एकता पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता जागरूकता रैली को गाम पंचायत मोही सरपंच रतन लाल भील, मोही ग्राम विकास अधिकारी निधि आचार्य , क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा,पंचायत सहायक सुरेश चन्द पूर्बिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मोही में राष्ट्रीय एकता पर जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को
क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो , उदयपुर द्वारा राजसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोही में राष्ट्रीय एकता पर 28 से 29 अक्टुबर 2021 तक आयोजित दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का समापन समरोह कल दिनांक 29 अक्टुबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। सहायक निदेषक रामेष्वर लाल मीणा ने बताया की जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथी राजसमंद विधायक दीप्ती किरण माहेष्वरी ,जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट , उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर , राजसमंद पंचायत समिति के प्रधान अरविन्द सिंह राठौड तथा गा्रम पंचायत मोही के सरपंच रतन लाल भील , उप सरपंच दिग्विजय सिंह होगें।