
प्रवासियों ने भेजी राहत सामग्री, उपखण्ड अधिकारी को की सुपुर्द
सूरत। लक्ष्मणगढ़ उपखण्ड के पाटोदा गांव निवासी व सूरत महानगर पालिका के पार्षद विजय चौमाल की ओर से सूरत से कोरोना पीडि़तों की सहायतार्थ भेजी गई गयी राहत सामग्री मंगलवार को स्थानीय कमेटी की ओर से एडवोकेट रविन्द्र शर्मा एवं विप्र सेना गुजरात के संगठन मंत्री सज्जन महर्षि के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी कुलराज मीणा को सौंपी गई।
इस मौके पर 15 गैस सिलेंडर, 100 पीपीई किट, 5000 मास्क, 10 ऑक्सीमेटर व 50 लीटर सेनेटाइजर उपखंड कार्यालय में संक्षिप्त कार्यक्रम में अधिकारियों को सुपुर्द किये गए।
इस अवसर पर तहसीलदार भीमसेन सैनी, विकास अधिकारी भूराराम बलाई, ईओ अशोक चौधरी, कमल सुरोलिया, परीक्षित पारीक, पवन चौमाल, मनोज जोशी, एडवोकेट कृष्ण व्यास, सज्जन सैनी, राजकुमार महला, सुमित पारीक, प्यारेलाल कटारिया, पत्रकार प्रभाष नारनोलिया, राजू सैनी सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
शेखावटी झुंझनु के लिए कैलाश हाकिम, अरूण पाटोदिया भी सराहनीय कार्य कर रहे है।