मुंबई: तारदेव इलाके में 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत
आग लगने से लोगों में अफरा तफरी मच गई
मुंबई में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। तारदेव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास एक इमारत में भीषण आग लग गई। कमला बिल्डिंग नामक 20 मंजिला इमारत में आग लगने से लोगों में अफरा तफरी मच गई। इमारत की 18वीं मंजिल पर आग लग गई और हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। 6 बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 15 लोग झुलसे है या तो घायल हो गए हैं।
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर के अनुसार छह लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत थी और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन धुएं से लोगों का सांस लेना दूभर हो गया।
Yet another fire broke out at a #Mumbai highrise this morning. 2 persons died & 15 are injured.
As usual, excuses will be made, sketchy reasons given & life will go on.
Strongest political will required if the city has to survive. As a Mumbaikar, the unaccountability pains!! pic.twitter.com/lx95sPqcg2
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) January 22, 2022
13 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू
अधिकारियों का कहना है कि इमारत में लेवल-3 में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग की 13 गाड़ियों की मदद से उस पर काबू पाना पड़ा। इमारत में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मौके पर 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं।