
निसान मोटर इंडिया ने घरेलू बिक्री में मासिक आधार पर 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, अक्टूबर 2025 में हुई 9675 यूनिट्स की कुल बिक्री
गुरुग्राम, 2 नवंबर, 2025: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने अक्टूबर 2025 में कुल 9675 कारों की बिक्री (कंसोलिडेटेड सेल) की है। इस दौरान घरेलू बिक्री के मामले में कंपनी ने मासिक आधार पर 45 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। नवरात्र, दशहरा और दीवाली के दौरान नई निसान मैग्नाइट को लेकर निकली जबर्दस्त मांग के दम पर कंपनी ने यह प्रदर्शन किया है। भारत सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती का भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
अक्टूबर 2025 में घरेलू स्तर पर निसान मोटर इंडिया की कुल बिक्री 2402 यूनिट्स की रही। यह सितंबर 2025 की तुलना में 45 प्रतिशत ज्यादा है। इसमें नई निसान मैग्नाइट की अहम भूमिका रही। इस दौरान कंपनी ने कुल 7273 कारों का निर्यात किया, जिससे वैश्विक निर्यात हब के रूप में निसान इंडिया की स्थिति मजबूत हुई है। कंपनी ने हाल ही में अपनी 12 लाखवीं कार निर्यात करते हुए अपनी ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की फिलॉसफी को मजबूती दी है।
निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘अक्टूबर का महीना ऑटोमोटिव इंडस्ट्री और निसान मोटर इंडिया के लिए अच्छा रहा है। इस दौरान त्योहारी उत्साह को भारत सरकार की ओर से जीएसटी दरों में की गई कटौती का साथ मिला। 40 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ हमारी पुरस्कार विजेता और जीएनसीएपी की तरफ से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त एसयूवी नई निसान मैग्नाइट देशभर में ग्राहकों को लुभा रही है। 10 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और जीएसटी कटौती से इसे लेकर लोगों का उत्साह और बढ़ा है। कुरो स्पेशल एडिशन और नए मेटलिक ग्रे वैरिएंट को लेकर लोगों से मिली शानदार प्रतिक्रिया निसान ब्रांड के साथ ग्राहकों के गहरे भावनात्मक जुड़ाव को दिखाती है। हाल ही में हमने अपने सीएनजी रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम को विस्तार देते हुए मैग्नाइट बीआर10 ईजेड-शिफ्ट (एएमटी) में भी सीएनजी रेट्रोफिटमेंट का विकल्प दिया है, जिससे ग्राहकों को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी और बेहतर मूल्य मिलता है।’



