नान्देशमा में अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से दी पोषण की जानकारी
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। महिलाओं एवं किशोर बालिकाओ के बीच पोष्टिक व्यंजन रंगोली दौड म्युजिकल चेयर रैस प्रतियोगिता तथा जागरूकता रैली का आयोजन कर पोषण संदेश दिया ।उदयपुूर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, उदयपुर द्वारा आज पोषण माह के दौरान आमजन को पोषण के बारे में जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे प्रचार अभियान के अंतर्गत गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र राजीव गाधी सेवा केन्द्र नान्देशमा पर अनेक गतिविधियां आयोजित कर पोषण के महत्व की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपनिदेशक महिला एवं बाल किवकास विभाग एवं महिलाअधिकारिता संजय जोशी ने महिलाओं से कहा की पोषण के महत्व का सदेश आमजन तक पहुचाने का प्रयास करे। उन्होने कहा की सामाजिक परम्पराओं के कारण हम कुपोषण को बढावा देरहे है। उनहोने अपील की पोषण को बढावा देने के लिए पोष्टिक एवं संतुलित आहार खाने की शुरूआत आपको अपने घर में स्वय सेकरनी होगी तभी हम सामाजिक कुरीतिया पर काबू पा सकते है। इस अवसर बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पा दशोरा ने पोषण माह के दौरान विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। प्रारम्भ में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने पोषण जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
उन्होने बताया की आज किशोर बालिकाओ के बीच में सही पोषण देश रोशन पर रंगोली प्रतियोगिता, महिलाओं के बीच पोष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता के अलावा दौड प्रतियोगिता, म्युजिकल चेयर रैस प्रतियोगिता तथा पोषण जागरूकता रैली तथा संगोष्ठी का आयोजनकर पोषण संदेश दिया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंव लक्ष्मी बाई गमेती, महिला पर्यवेक्षक प्रतिभा तेली एवं पुष्पा गरासिया तथा कृषि पर्यवेक्षक महेशचन्द्र ने भी विचार व्यक्त किए।