
दशहरा पर वेसू में 65 फीट के उंचे रावण का दहन होगा
आतिशबाजी के मनमोहक नजारे देखने को मिलेंगे
सूरत। आराधना का पर्व नवरात्रि का सोमवार को आखिरी दिन है और कल दशहरा मनाया जाएगा। मथुरा से सूरत शहर में आए मुस्लिम कारिगरों द्वारा रावण बनाया गया है। 65 फीट के महाकाय रावण का वीआईपी रोड, वेसू स्थित मनपा ग्राउंड पर दहन किया जाएगा। इसके साथ करीब आधे घंटे की आतिशबाजी का नजारा भी लोगों को देखने को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी मोहम्मद अशफाक ने बताया कि 15 कारीगर सूरत आए है। वे खास सूरत रावण का पूतला बनाने के लिए आते है। आदर्श रामलीला ट्रस्ट के मंत्री अनिल अग्रवाल, रतन गोयल,संजय जैन, अंशु पंडित, आदि की निगरानी में सभी कारीगरों ने मिलकर 65 फीट उंचा महाकाय रावण बनाया है। हर साल वे सूरत रावण बनाने के लिए आते है। इतना ही नहीं पिछले 40 सालों से वे मथुरा से सूरत रावण का पूतला बनाने के लिए आ रहे है।
इस वर्ष भी यह परंपरा यथावत रही है। एक एक पाट्र्स तैयार कर उन्होंने 65 फीट का रावण का पूतला बनाया है। सूरत में इस बार सबसे बड़े 65 फीट के रावण का पूतला का दहन वीआईपी रोड, वेसू स्थित मनपा ग्राउंड पर होगा।