
महाराणा प्रताप की राजतिलक दिवस पर राणा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप का राजतिलक गोगुन्दा की पावन धरती पर हुआ था। इस दौरान गोगुन्दा के वरिष्ठ जन व युवाओं ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनकी वीरता और कुर्बानी को याद किया।
इस दौरान गोगुन्दा पूर्व सरपंच करण सिंह झाला ने राजतिलक दिवस के बारे में कई रोचक जानकारी दी गई।करणसिंह झाला ने कहा कि महाराणा प्रताप ने विषम परिस्थितियों में भी मेवाड़ की आन बान ओर शान को झुकने नही दिया ।अतएव उसके लिए हमे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहाँ की आज के युवाओं को महाराणा प्रताप की जीवनी पढ़नी चाहिए इससे हमारे समाज मे एक स्वाभिमान की अलख जगेगी।
इस दौरान वरिष्ठ नेता दिलीप टेलर, मोड़ी पूर्व सरपंच प्रहलाद सिंह झाला, गोगुन्दा उपसरपंच लाल कृष्ण सोनी, कांग्रेस मीडिया प्रभारी योगेश तेली, खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओम सिंह चौहान, युवा नेता रमेश सुथार, क्रय विक्रय के सहकारी समिति के प्रबंधक पन्ना सिंह परमार, विनोद तेली, सुरेश लोहार, गोपी लाल पालीवाल, श्याम पालीवाल, गोपाल सिंह राजपूत, भूपेंद्र मेघवाल सहित कई युवा साथी उपस्थित थे।