पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे के निर्देश पर चल रहे तकरार दिवस को मिल रहा अच्छा प्रतिसाद
भायंदर। मीरा भायंदर वसई विरार के नवनियुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने कमान संभालते ही सभी पुलिस स्टेशनों में हर शनिवार को तकरार दिवस आयोजित करने का निर्देश दिया है। उनके इस निर्देश का अच्छा प्रतिसाद भी दिखाई दे रहा है। हमारे संवाददाता द्वारा आज शनिवार को नवघर पुलिस स्टेशन में आयोजित तकरार दिवस का निरीक्षण किया गया।
सुबह से ही काफी लोग अपनी अपनी समस्याएं लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच रहे थे। सबकी अलग-अलग समस्याएं थी। कुछ लोगों के सिविल मामले थे,तो कुछ लोगों की समस्याओं का पुलिस के समझाने बुझाने पर हल हो जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई खुद लोगों की समस्याएं निपटाने के लिए बैठे हुए थे। उनकी बगल में बैठे पुलिस उप निरीक्षक भगवान पाटील लगातार उनके काम में सहयोग कर रहे थे।
तकरार दिवस के बारे में पूछे जाने पर मिलिंद देसाई ने बताया कि पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार हर शनिवार को हम तकरार दिवस का आयोजन कर रहे हैं। प्रत्येक शनिवार को 30 से 40 लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं। हम उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। जिनके मामले दर्ज करने लायक हैं, उनके मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जिनके सिविल मामले हैं ,उनको हम कोर्ट जाने की सलाह दे रहे हैं। बहुत सारे ऐसे मामले हैं जिनको हम समझा-बुझाकर सुलह कराने का भी प्रयास कर रहे हैं। कुल मिलाकर तकरार दिवस पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे का सराहनीय सफल प्रयोग है।