
रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 5100 विद्यार्थियों एवं 351 अध्यापकों द्वारा सामूहिक रूप से “हनुमान चालीसा” का पाठ किया गया
समाज एवं शैक्षिक समुदाय में संस्कृति के साथ श्रेष्ठ शिक्षा का संचार करने का एक बेहतरीन उदाहरण
सूरत। अडाजण के उगत कैनाल रोड स्थित “द रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल” ने नई शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत विद्यार्थियों में सामाजिक एवं धार्मिक जागरूकता विकसित करने तथा पढ़ाई में अपनी संस्कृति की समझ प्राप्त करने के उद्देश्य से शनिवार 12 अप्रैल को विद्यालय के प्रबंध निदेशक किशन मांगुकिया ने विद्यालय के सीबीएसई बोर्ड एवं जीएसएचईबी बोर्ड के गुजराती एवं अंग्रेजी माध्यम, कक्षा 7 से 12 विज्ञान/वाणिज्य के लगभग 5100 विद्यार्थियों एवं 351 शिक्षकों को “हनुमान जन्मोत्सव” के उपलक्ष्य में सामूहिक रूप से “हनुमान चालीसा” का पाठ किया। जिसमें स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने हनुमान चालीसा का पाठ 10 मिनट 12 सेकंड में पूरा किया।
इस कार्य का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कृति के साथ-साथ सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करना है। यह छात्रों में विदेशी संस्कृति के प्रति अत्यधिक आकर्षण के बीच भारत की बहुमूल्य संस्कृति को संरक्षित करने का एक अनूठा और महान प्रयास है। इस उपलब्धि के पीछे स्कूल की उत्कृष्ट टीमवर्क काम कर रही है, जिसमें स्कूल के कैंपस निदेशक, प्रिंसिपल और शिक्षकों का अमूल्य योगदान रहा है।
इस “हनुमान चालीसा” का आह्वान इतना प्रभावशाली था कि सम्पूर्ण विद्यालय परिसर भक्तिमय हो गया तथा ध्वनि पैरामीटर के अनुसार 130 डीबी की ध्वनि के साथ विद्यालय परिसर के बाहर तथा आसपास के आवासीय क्षेत्र के अन्य लोगों को भी इस “हनुमान चालीसा” को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ।