भारतसूरत

राष्ट्र जागृत होगा तभी देश अखण्ड एवं एकजुट होगा : पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ

सूरत। श्री माहेश्वरी समाज सूरत, सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन एवं रामकृष्ण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 17/09/223 को संजीव कुमार आडिटोरियम, पाल सूरत में आयोजित राष्ट्र की चुनौतियां एवं सत्ताएं विषय पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत,चिंतक, प्रखरवक्ता एवं राजनैतिक विश्लेषक  पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने अपनी ओजस्वी वाणी एवं दमदार भाषण में खचाखच भरे सभागार में उपस्थित श्रोताओं से कहा कि राष्ट्र जाग्रत होगा तभी देश अखण्ड एवं एकजुट होगा तथा आंतरिक चुनौतियों एवं आंतकवाद वाद पर लगाम लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म एवं संस्कृति आदि अनंत है उसे कोई खत्म करने की सोच भी नहीं कर सकता है। युवाओं से उन्होंने कहा कि देश की प्रतिभाओं को देश में ही रह कर राष्ट्र को विकसित करने में अपना योगदान देवें।
सर्व प्रथम मां भारती को नमन एवं दिप प्रज्ज्वलित करके राष्ट्रगान के साथ सभा की शुरुआत हुई।

उन्होंने सभागार में बैठे सभी लोगों से अपील की सरकार के साथ आपकी भी यह जिम्मेदारी बनती है कि आप भी देशभक्ति के जज्बे के साथ देशहित में कार्य करें एवम राष्ट्र प्रथम हैं उसके बाद अन्य इसलिए हम सब का यह दायित्व है कि आनेवाले समय की आहट को पहचाने एवं राष्ट्र चेतना को जागृत करें।

उन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी में राष्ट्र की चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं इससे समाधान में सभी से सहयोग की अपील की एवं कहा कि बाहरी चुनौती से ज्यादा आज देश आंतरिक चुनौतियों से झूझ रहा है। पिछले 9 वर्षों से देश ने जो अभूतपूर्व प्रगति की उसका लोहा भी विश्व जगत मान रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रगति में सरकार के साथ साथ देशवासियों का भी बहुत बड़ा योगदान है।

इस समारोह में गुजरात प्रांत माहेश्वरी सभा के पूर्व अध्यक्ष  गजानंद राठी, सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष  पवन बजाज, सचिव  अतिन बाहेती, माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्षा वीणा तोषनीवाल,माहेश्वरी समाज अग्रणी श्री राम अवतार साबू,  गिरधर गोपाल मूंदड़ा,  राम रतन भूतड़ा, महेन्द्र झंवर, मदनमोहन पेड़ीवाल, श्री हरि शंकर तोषनीवाल,  रामसहाय सोनी, श्रीमति रश्मि साबू , जिला सभा कार्यसमिति सदस्य,सभी क्षैत्रिय माहेश्वरी सभाओ के अध्यक्ष, सचिव एवं अग्रवाल समाज अग्रणी  अशोक गोयल, ओमप्रकाश सतनालीवाला,  सुभाष पाटोदिया,सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष  नरेन्द्र साबू आदि सहित अनेक समाज के प्रबुद्ध एवं आमंत्रित जन उपस्थित थे।

सर्व प्रथम मंच संचालन कर रहे  विनीत काबरा एवं श्रीमती विमला साबू द्वारा  पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का परिचय दिया गया , उसके बाद श्री माहेश्वरी समाज सूरत एवं इस कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह,शाल देकर एवं साफा पहनाकर श्री पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का सम्मान किया गया।
सभा के अन्त में सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सचिव अतिन बाहेती ने सभा में आए हुए सभी आंगुतकों का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री गिरधारी साबू, मुरली लाहोटी, टीकम असावा, महेश खटोड़,सुनील माहेश्वरी, दीपक डागा,सतीश कोठारी, नवीन भूतड़ा, अनिल मणियार,दिनेश राठी,दीपक काबरा, सुनील जागेटिया,राकेश पूंगलिया चन्द्रशेखर राठी, संजय लाहोटी,रविन्द्र देवपुरा, महेश पूंगलिया, सत्य नारायण देवपुरा, पूनम मालपानी, नंदकिशोर बाहेती आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं एवं महिलाओं ने भाग लेकर अपनी भागीदारी निभाई एवं उनके ओजस्वी भाषण को बहुत ही शांति पूर्वक सुना एवं देशभक्ति के नारों से सभागार को गुंजायमान कर दिया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button