
सूरत
सूरत : चंद्रयान थीम पर साबुन से बनी गणेश जी की विशाल मूर्ति
सूरत की डॉक्टर अदिति मित्तल ने साबुन से बनाई विशाल मूर्ति
सूरत के डुमस स्थित वी आर मॉल में डॉ. अदिति मित्तल ने चंद्रयान थीम पर गणेशजी की विशाल मूर्ति बनाई। इसे बनाने में उन्होंने 2655 किलोग्राम केमिकल मुक्त साबुन का इस्तेमाल किया है।
मूर्ति की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई 28.38 फीट है। डॉ. अदिति मित्तल ने बताया कि विशाल मूर्ति 30 सितंबर तक वीआर मॉल में रखी रहेगी। इसके बाद इसे अस्पतालों, स्कूलों और आसपास की झुग्गी बस्तियों में वितरित किया जाएगा। मूर्ति बनाने में सात दिन लगे।