वाद मुक्त हुई पड़ावली खुर्द ग्राम पंचायत
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत ) उदयपुर जिले की गोगा7 तहसील के पड़ावली खुर्द में आज शिविर लगा। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत पड़ावली खुर्द में उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत में राजस्व न्यायालय में भूमि सबन्धित विवाद प्रकरण चल रहे थे, जिनका आज इस उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार की सूझ बुझ से निस्तारण हो जाने से उपरोक्त पंचायत वाद मुक्त हो गयी।
साथ ही इस शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 8 खाता विभाजन कर निस्तारण किया गया, 105 लोगो के मौके पर नामान्तरकरण खोले गए , 2 रास्ते के प्रकरण , 95 सीमा ज्ञान, 135 खातों के शुद्धिकरण , 255 लोगो को मौके पर राजस्व प्रति उपलब्ध कराई, 09 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए , 6 सार्वजनिक प्रयोजनार्ध भूमि आवंटन किए गए, 63 लोगो को आवासीय पट्टे जारी किए, 156 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गए , 12 पेंशन, 3 पालनहार एवं 292 प्रमाण पत्र जारी किए, बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई रस्म की गयी। इस प्रकार सभी विभागों द्वारा लोगो को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया गया।
शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी नीलम लखारा, तहसीलदार विमलेन्द्र सिंह राणावत, विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजावत, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पानेरी, जिला परिषद् सदस्य कामिनी गुर्जर सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।