मुंबई। बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल रही सांसद हेमा मालिनी से मिलना आज भी किसी अनमोल तोहफे से कम नहीं माना जाता है। खासकर उन लोगों के लिए, जिनके जमाने में हेमा मालिनी की फिल्में देखने के लिए लोग घंटों लाइन लगाते थे और ब्लैक में टिकट खरीदते थे। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी की कल मलाड पश्चिम में आयोजित स्व पंडित राजबहादुर तिवारी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी कांस्य मूर्ति के अनावरण समारोह में हुई।
पंडित ललन तिवारी ने हेमा मालिनी की सराहना करते हुए उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के वकील राजकुमार मिश्रा, स्वर्गीय राजबहादुर तिवारी के पौत्र नितिन तिवारी तथा सत्यनारायण पांडे उपस्थित रहे।