हिंदी भाषी सेल के महाराष्ट्र प्रमुख बने पारसनाथ तिवारी
मुंबई। एनसीपी (अजित गुट) के वरिष्ठ नेता श्री पारस नाथ तिवारी को एनसीपी का प्रदेश महासचिव और हिंदी भाषी सेल का राज्य प्रमुख बनाया गया है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बुधवार को एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सुनील तटकरे ने तिवारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। गौरतलब है कि वरिष्ठ उत्तर भारतीय नेता तिवारी एनसीपी के संस्थापक सदस्य हैं। उन्होंने लगभग दो दशक तक अविभाजित एनसीपी में प्रदेश महासचिव और सचिव के रुप में काम किया है। इसके अलावा वे एनसीपी के क्वार्डिनेटर भी रहे हैं।
उन्होंने उपभोक्ता मामले, खाद्य, एवं सार्वजानिक वितरण मंत्रालय कृषि भवन भारत सरकार में हिंदी सलाहकार के रुप में भी कई वर्ष काम किया है। हाल में जब एनसीपी का विभाजन हो गया तो तिवारी अजित पवार के गुट में शामिल हो गए। उन्हें अजित पवार, प्रफुल पटेल, सुनील तटकरे,छगन भुजबल , आनंद परांजपे , प्रमोद हिंदूराव , पूर्व विधायक जगन्नाथ शिंदे व मुंबई एनसीपी कार्याध्यक्ष नरेंद्र राणे का करीबी माना जाता है।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के भीलमपुर गांव के मूल निवासी तिवारी पेशे से भवन निर्माता हैं। वे श्यामादेवी एजुकेशनल ट्रस्ट , पीटीआरएस इंगलिश हाई स्कूल टिटवाला तथा होली जोन किड्स स्कूल टिटवाला के संस्थापक अध्यक्ष हैं। पारसनाथ तिवारी नागरिक लोकाधिकार संरक्षण मंच तथा यात्री सुविधा सेवा संगठना के भी अध्यक्ष हैं। इसके अलावा भी वे अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं।उनकी नियुक्ति पर अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हर्ष प्रकट किया है तथा उन्हें बधाई दी है।
बधाई देने वालों में उत्तर मध्य एनसीपी जिला अध्यक्ष अरशद आमिर शिक्षक नेता जनार्दन जंगले, पत्रकार सुरेन्द्र मिश्र, पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी, संदीप तिवारी, कमलेश तिवारी, शिक्षक नेता और पत्रकार लालजी कोरी, चंद्रकांत गायकर, पत्रकार सुनील वडतकर कपिल मिश्रा, मुरारी त्रिपाठी, राजकुमार मिश्रा,प्रमोद सोनी आदि प्रमुख हैं।