प्रादेशिक

कवि,शिक्षक लालबहादुर यादव ‘कमल’ का सेवानिवृत्त समारोह संपन्न

मुंबई। साकीनाका स्थित योगिराज श्रीकृष्ण विद्यालय के पर्यवेक्षक,कवि,लेखक, समाजसेवी एवं सम्मान मूर्ति लालबहादुर यादव ‘कमल’ के सेवानिवृत्ति के शुभ अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय सभागृह में किया गया। सेवानिवृत्त विदाई समारोह में उपस्थित यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष राम स्वारथ यादव, महासचिव जे.पी.यादव, डॉ.प्रदीप यादव, वरिष्ठ सदस्य शिव शंकर यादव,मुन्ना यादव, विद्यालय के मुख्याध्यापक रामजीत यादव,उपमुख्याधापक जगन्नाथ यादव,हिंदी प्राथमिक विभाग के मुख्याध्यापक चंद्रबली यादव,अंग्रेजी माध्यमिक विभाग के पर्यवेक्षक जे.बी.यादव, अंग्रेजी प्राथमिक विभाग की मुख्याध्यापिका श्रीमती वंदना और विद्यालय के समस्त शिक्षक,शिक्षिका व इतर कर्मचारी,मनपा के शिक्षक इंद्र बहादुर यादव,सेवानिवृत पूर्व प्रधानाचार्य माता प्रसाद यादव,आर.पी. सिंह रघुवंशी,शारदा प्रसाद दुबे, राहुल सिंह “ओज”, काव्य सृजन परिवार के श्रीधर मिश्र, ने अंजनी कुमार द्विवेदी,राजीव मिश्र,आनंद पाण्डेय केवल, राजेश दुबे “अल्हड़ असरदार” सभी ने लाल बहादुर यादव कमल का अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देते हुए सत्कार किया।

मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक अनवरत चलता रहा यह एक ऐतिहासिक सम्मान समारोह रहा। प्रथम सत्र में सेवा संपूर्ति का भावपूर्ण बिदाई वक्तव्य एवं गीत सुनाते हुए लाल बहादुर यादव “कमल” ने सभी की उपस्थित के लिए धन्यवाद दिया।प्रथम सत्र का संचालन शिक्षक विजय बहादुर यादव ने किया। कार्यक्रम समापन पूर्व उपस्थित सभी लोगों का आभार जगन्नाथ यादव ने व्यक्त किया।

द्वितीय सत्र का आयोजन विनय शर्मा दीप एवं चंद्रवीर यादव ने विशेष कवि सम्मेलन के साथ सत्कार मूर्ति लाल बहादुर यादव कमल एवं वरिष्ठ साहित्यकार जयन्त्री प्रसाद यादव “”जगमग” का सत्कार मुंबई महानगर के उत्कृष्ट एवं सम्मानित साहित्यकारों की उपस्थिति में अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। जिसकी अध्यक्षता जौनपुर उत्तर प्रदेश से मुंबई की धरती पर पधारे वरिष्ठ साहित्यकार जयन्त्री प्रसाद यादव “जगमग” ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद चंद्रवीर बंशीधर यादव एवं सम्मान मूर्ति के रूप में लाल बहादुर यादव कमल मंच पर उपस्थित थे।

जिसका संचालन प्रोफेसर अंजनी कुमार द्विवेदी ने किया। काव्य पाठ करने वाले साहित्यकारों में वरिष्ठ साहित्यकार जयंती प्रसाद यादव ‘जगमग’, आल इंडिया यादव महासभा मुंबई के महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर यादव,पूर्व प्रधानाचार्य माताप्रसाद यादव, प्रा. अंजनी कुमार द्विवेदी, अधिवक्ता राजीव मिश्र,विनय शर्मा ‘दीप’ , पं.श्रीधर मिश्र,राजेश दुबे, विक्रमा यादव, मुकेश एस यादव,विद्यालय राहुल के प्रिंसिपल रामजीत यादव,वाइस प्रिंसिपल जगन्नाथ यादव,मुकेश यादव,के.पी.एम. विद्यालय के प्रबंधक डॉ मिथिलेश पाण्डेय, विजय बहादुर यादव,जे.सी. यादव,राजीव मिश्र,अश्विनी कुमार यादव,सुरेन्द्र कुमार यादव के साथ श्रोता भी उपस्थित थे। उपस्थित सभी कवियों ने कमल जी के सम्मान में उत्कृष्ट काव्य पाठ किया और अंत में विनय शर्मा दीप ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button