Social Media पर मचा रहा ‘काचा बादाम’ गायक को पुलिस ने किया सम्मानित
भुबन भुबन बादायकर ने अपने गाने से अधिकारियों का दिल जीता
पश्चिम बंगाल के एक छोटे से कस्वे में बादाम बेचने वाले भुबन बादायकर (Bhuban Badyakar) का गाना ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। इंस्टाग्राम पर इस गाने पर आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज खूब रीलीज कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर गाना वायरल होने के बाद भुबन बादायकर रातों-रात स्टार बन गए। एक तरफ ‘काचा बादाम’ के साथ-साथ भुबन बादायकर की भी चर्चा हो रही है। गुरुवार को भुबन बादायकर को बंगाल के पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य सचिवालय में आमंत्रित किया था।
उन्होंने ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam) गीत सुना और उन्हें शॉल और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। भुबन बादायकर ने अपने गाने से अधिकारियों का दिल जीता। भुबन बादायकर पश्चिम बंगाल के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। भुबन बादायकर को तो पता भी नहीं था कि कि काचा बादाम गाकर वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए हैं। उन्हें इसका एहसास तब हुआ जब दूर-दराज के लोग उनसे मिलने आने लगे। कुछ ने इसकी तस्वीरें और वीडियो भी बनाए।
Is he the guy who started it all? #KachaBadam pic.twitter.com/swkmqdpceu
— Riz G (@ritesh_to) February 7, 2022
भुबन बादायकर हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि अभी तक एग्रीमेंट के पैसे नहीं दिए गए हैं। इस बारे में भुबन बादायकर ने कहा, ”मैंने स्टूडियो में गाना गाया लेकिन पैसे नहीं मिले. मेरे साथ 50 या 40 प्रतिशत का एग्रीमेंट था लेकिन मुझे पैसे नहीं मिले। उन्होंने कहा कि उनसे कहा गया था कि उन्हें पैसे मिल जाएंगे लेकिन यह नहीं पता कि कब मिलेंगे।