धर्म- समाज

2622वें जन्म कल्याणक दिवस की तैयारियां शुरू

15 हजार से भी ज्यादा बुंदी के लाडवा के साथ मुंह मीठा किया जाएगा

सूरत। गोपीपुरा तीर्थ भूमि में श्री महावीर अन्नक्षेत्र और श्री सहस्रफना पार्श्वनाथ ट्रस्ट-सूरत द्वारा चरम तीर्थंकर, शासकपति प्रभु महावीरस्वामी भगवान के 2622 जन्म कल्याणक का एक भव्य उत्सव 21 अप्रेल को आयोजित किया जाएगा। 15 हजार से भी ज्यादा बुंदी के लाडवा के साथ मुंह मीठा करने का विराट आयोजन के साथ गोपीपुरा में बसे घर घर पर आसोपालव का तोरण, मिट्‌टी के दीये से रोशनी की जाएगी। गोपीपुरा मार्ग पर भगवान महावीरस्वामी की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा और पूरा समाज उपस्थित रहेगा।

कार्यक्रम : 21 अप्रेल 24 रविवार (प्रभु वीर जन्म कल्याणक दिन) समय :: सुबह 9 बजे होगा मेरे प्रभु का जन्म…हर तरफ खुशी..
पूरे कार्यक्रम की प्रेरणा युगप्रधान आचार्यसम पंन्यास श्री चन्द्रशेखरविजयजी म.सा.शिष्यरत्न आचार्यश्री मेघदर्शनसूरीश्वरजी म.सा.शिष्यरत्न पंन्यास श्री कीर्तिघोषविजयजी म.सा. से मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button