आप को बड़ा झटका: अल्पेश कथीरिया, धार्मिक मालविया ने दिया इस्तीफा
सूरत। लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष है, ऐसे गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सूरत में अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया ने आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ लिया है। दोनों ने आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। गौरतलब है कि कल ही आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें अल्पेश कथीरिया का नाम था, लेकिन आज उनके इस्तीफे से आम आदमी पार्टी में खलबली मच गई है।
सूरत में आम आदमी पार्टी के पिछले विधानसभा चुनाव में गब्बर की गूंज सुनाई दी थी। पास में से आप में आए अल्पेश कथीरिया और धार्मिक मालविया को पिछले विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया था। हालांकि दोनों विधानसभा में हार गए। लोकसभा चुनाव से पहले आप के धार्मिक और लंबे समय से निष्क्रिय चल रहे अल्पेश ने प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।
पाटीदार आंदोलन के दोनों मुख्य चेहरे थे। राजनीति में कांग्रेस को समर्थन देने के बाद आप को महानगर पालिका चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की गयी थी। जिसके कारण आप को पालिका में कई सीटें मिलीं। लेकिन पास के प्रमुख चेहरे अल्पेश ने विधानसभा में वराछा सीट से कुमार कनानी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। जिसमें उनकी हार हुई थी। वहीं धार्मिक मालविया ओलपाड सीट से हार गये थे।
इस्तीफे को लेकर धार्मिक मालविया और अल्पेश कथीरिया ने कहा कि वैसे भी हम लंबे समय से राजनीति में सक्रिय नहीं हैं। लेकिन हम विशेष रूप से सामाजिक संगठनों और कार्यों से जुड़े हैं, इसलिए हमने आप से फिलहाल विदाई ले ली है। लोकसभा को लेकर इस्तीफे का कोई विशेष कारण नहीं है। भविष्य में जब समाज को हमारी जरूरत होगी तो हम दोबारा किसी भी पार्टी से राजनीति में आएंगे।