मीरा रोड में जनता ने की बीजेपी नगरसेवकों के जनहित कार्यों की सराहना
भायंदर । मीरा भायंदर शहर के पूर्व बीजेपी विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में प्रभाग क्र.-21, में भाजपा के कर्तव्यनिष्ठ नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई विरानी, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह तथा नगरसेविका वंदना संजय भावसार की नगरसेवक निधी से मीरारोड कल्पतरु सोसायटी के पास एवं सेक्टर-1, शांतीनगर मे बिल्डिंग का नाम फलक लगाने का काम किया गया। फलक लगने से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। साथ ही यह फलक मार्गदर्शक का काम करेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे ने बताया कि फलक लगाने के लिये स्थानीय रहिवासियो की मांग थी जिसे ध्यान मे रखते हुए यह कार्य किया गया। फलक लगने से रहिवासियो को बिल्डिंग ढूढने मे आसानी होगी।स्थानीय लोगों ने बीजेपी नगरसेवकों द्वारा किये गये इस कार्य की सराहना की है।