प्रादेशिक
पूर्वांचल विकास परिवार ने किया पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव का सम्मान
मुंबई। पूर्वांचल के विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर लगातार आवाज उठाने वाली संस्था पूर्वांचल विकास परिवार की तरफ से कल संस्था के संस्थापक सदस्य तथा पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपत यादव के जन्मदिन पर उनका सम्मान किया गया। पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव ने शॉल ओढ़ाकर तथा पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघवेंद्र यादव, संस्थापक सदस्य मोतीलाल यादव, समाजसेवी डॉ शैलेश यादव, समाजसेवी मानिकचंद यादव, गोविंद यादव, सत्य प्रकाश यादव, साहब लाल यादव ,लाल साहब यादव ,बाबूलाल मालवीय समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ द्रिगेश यादव ने कहा कि बाबू जी द्वारा मिल रही अमूल्य प्रेरणा और योगदान समाज को हमेशा मजबूत करती रहेगी।