प्रादेशिक
विकल्प संस्थान द्वारा लोगो को राशन उपलब्ध करवाकर दिलाई राहत
उदयपुर जिले के गोगुंदा में विकल्प संस्थान द्वारा दादिया पंचायत के खैरावास ,मालू और झाड़ोली पंचायत के झुझारपुर गांव में जरूरतमंद बुजुर्ग , अनाथ,बुजुर्ग और विधवा महिला ओ के साथ जिन परिवार की आर्थिक स्थति कमजोर है,उन परिवार के लोगो को राशन दिया जिस। में सभी (मसाले तेल चावल दाल ) ले 150 किट उपलब्ध करवाई।
उल्लेखनीय है किसंस्थान की संस्थापिका उषा चौधरी ने ग्रामीणों को राशन के साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक किया । बीमार लोगो को अस्पताल तक पहुचाने एवम बाहर से आने वाले ग्रामीणों को अलग कमरे में रखना की गाइडलाइन दी गई।ग्रामीणों को भी राशन दिलाया ।
इस दौरान दादिया के उपसरपंच कैलाशचंद , मांगीलाल , नारायण एवं झुझारपूरा के भूरिलाल और किशन आदि ग्रामीण शामिल रहे। विकल्प संस्थान के कार्यकर्ता ,लक्ष्मी नागदा ,अनिता सेन आदि शामिल रहे।