प्रादेशिक
रुचि मौर्या ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर बढ़ाया जनपद का सम्मान
जौनपुर। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा विधि विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के 41 पदों का रिजल्ट घोषित किया गया ,जिसमें जौनपुर के परमानतपुर, उमरपुर निवासी सुरेन्द्र कुमार मौर्य की पुत्री रुचि मौर्य का चयन हुआ हैं । रुचि मौर्य ने टीडीपीजी कॉलेज से बीएससी किया। इसी दौरान वे छात्र संघ चुनाव की महामंत्री प्रत्याशी भी रही । हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी और सेकण्ड रनर रही। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलएम किया ।
इस समय सेंट्रल यूनिवर्सिटी आफ पंजाब, भटिंडा से शोध जेआरएफ फेलोशिप के साथ कर रही है । अपनी सफलता का श्रेय माता पिता, भाई बहन और पूरे परिवार के साथ अपने शिक्षकों और दोस्तों को दिया । इसी बीच आशीष लोहिया ने रुचि के घर पहुंच कर उसे बधाई दी।