बिजनेस

रूपीक ने भारत का पहला गोल्‍ड पावर्ड कार्ड पेश किया; एक अरब भारतीयों को दी जाएगी सुरक्षित ऋण तक बराबर पहुँच

भारत में 2 ट्रिलियन डॉलर की स्‍वर्ण संपदाओं की ताकत का लाभ उठाने पर लक्षित होकर रूपीक ने तकनीक-चालित स्‍वर्ण मुद्रीकरण उत्‍पाद सूची के अंतर्गत दूसरी पेशकश की है

 देश के अग्रणी संपदा-प्रोत्‍साहित डिजिटल ऋण प्‍लेटफॉर्म रूपीक ने भारत का पहला गोल्‍ड-पावर्ड कार्ड लॉन्‍च किया है। इसकी मदद से करोड़ों उपभोक्‍ता बार-बार होने वाली ऋण की अपनी जरूरतों को अपने निष्क्रिय पड़े सोने की ताकत से पूरा करने में सक्षम होंगे। यह कार्ड हर किसी के लिये है, जिसे ज्‍यादातर भारतीयों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है और यह प्रत्‍यक्ष ऋण चाहने वाले लोगों को त्‍वरित एवं सस्‍ता विकल्‍प देता है।

यह क्रांतिकारी और अपनी तरह का पहला कार्ड है, जिसके लिये कोई सवाल नहीं किया जाता है और जो 60 मिनट से कम समय में ग्राहक के दरवाजे पर डिलीवर हो जाता है। इसकी ऋण सीमा  50 लाख रूपये तक की है। यह गोल्‍ड-पावर्ड कार्ड अपने सेगमेंट के पहले ऐसे फीचर्स से युक्‍त है, जो मौजूदा परितंत्र में किसी ने नहीं सुने हैं।

अभी यह कार्ड 14 शहरों में चालू हुआ है- बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, चेन्‍नई, कोलकाता, जयपुर, राजकोट, वडोदरा, विजयवाड़ा, लुधियाना, चंडीगढ़, अहमदाबाद, और सूरत। अगली तिमाही में इसे 16 अन्‍य शहरों में पहुँचाने की योजना है, ताकि ऐसे गोल्‍ड पावर्ड कार्ड्स की छिपी हुई मांग पूरी हो सके।

यह कार्ड क्रांतिकारी है और कई तरीकों में कार्ड की मौजूदा पेशकशों से बेहतर विकल्‍प है:

  • 100% तुरंत बैंक स्‍थानांतरण की सुविधा
  • 60 मिनट में डोरस्‍टेप सेवा
  • कोई गुप्‍त शुल्‍क नहीं
  • कार्ड का तुरंत सक्रियण
  • क्रेडिट स्‍कोर या आय के दस्‍तावेज की जरूरत नहीं
  • ऐप पर पूरा नियंत्रण, सर्वश्रेष्‍ठ और प्रत्‍यक्ष इनाम

रूपीक के संस्‍थापक एवं सीईओ सुमित मनियार ने कहा, “हम गोल्‍डटेक के सर्वश्रेष्‍ठ प्‍लेटफॉर्म हैं, जो बेहतरीन तकनीक से निर्मित है और जिसे उपभोक्‍ता की उन जानकारियों से प्रोत्‍साहन मिला है, जिनका लक्ष्‍य एक अरब भारतीयों को ऋण लेने में आने वाली समस्‍याएं हल करना है।

अपनी तरह के हमारे पहले गोल्‍ड पावर्ड कार्ड का लॉन्‍च होना ऐसी ही एक तकनीक-चालित पेशकश है, जो आम लोगों के लिये बनी है, उन्‍हें अबाध ऋण तक पहुँच देती है, वह भी उनकी उंगलियों के इशारे पर। हम स्‍वर्ण मुद्रीकरण का एक देशी बुनियादी ढांचा बनाने के अपने सपने की ओर मजबूती से बढ़ रहे हैं, ताकि वृद्धि और ऋण को सभी के लिये खोलने में मदद मिले।‘’

रूपीक के प्रमुख डोरस्‍टेप मॉडल से संपदा-प्रोत्‍साहित क्षेत्र में धूम मचाने के बाद, यह एक अन्‍य शानदार उत्‍पाद है, जिसका लक्ष्‍य ऋण को सभी के  लिये और भी लोकतांत्रिक बनाना और सोने के क्षेत्र को बढ़ावा देना है। यह नया गोल्‍ड-पावर्ड कार्ड उपभोक्‍ताओं को गोल्‍ड अंडरराइटिंग के कम जोखिम के आधार पर किफायती और ज्‍यादा लचीले पुनर्भुगतान विकल्‍प देता है।

इस कार्ड का फॉर्म फैक्‍टर यूज-केसेस से स्‍वर्ण मुद्रीकरण करवाता है, जो अन्‍यथा किसी गोल्‍ड–पावर्ड ऋण उत्‍पाद में नहीं सुना गया। रूपीक की पेशकशों में यह उत्‍पाद ग्राहक अनुभव में क्रांति लाने और भारत में स्‍वर्ण-प्रोत्‍साहित ऋण पर शर्म को दूर करने के लिये तैयार है।

रूपीक के विषय में

2015 में संस्‍थापित रूपीक भारत का अग्रणी संपदा-प्रोत्‍साहित डिजिटल ऋण फिनटेक प्‍लेटफॉर्म है। टेक्‍नोलॉजी, सत्‍यनिष्‍ठा और उचित महत्‍व जैसे सिद्धांतों पर निर्मित इसका सपना नये जमाने का अभिनव ब्राण्‍ड बनना है, जो भारतीयों के लिये ऋण सम्‍बंधी दिक्‍कतों को दूर करे। रूपीक का लक्ष्‍य अपने प्रमुख उत्‍पाद से हर भारतीय के लिये सबसे कम ब्‍याज दरों पर घर पहुँच और परेशानी से मुक्‍त गोल्‍ड लोन द्वारा ऋण तक समान पहुँच निर्मित करना है और अभी कई उत्‍पाद आएंगे।

रूपीक अभी 35 से ज्‍यादा शहरों में है और यह संपदा-प्रोत्‍साहित ऋण की श्रेणी में पहला फिनटेक है, जिसने 1 बिलियन डॉलर का वार्षिक रन रेट (एआरआर) दर्ज किया है। रूपीक का मुख्‍यालय बेंगलुरू में है और इसके निवेशकों में सीक्‍योइया कैपिटल, एक्‍सेल पार्टनर्स, बर्टेल्‍समैन, जीजीवी कैपिटल, वीईएफ और लाइटबॉक्‍स शामिल हैं।

ज्‍यादा जानकारी के लिये www.rupeek.com देखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button