सायरा पुलिस ने वृद्ध महिला के नाक की नथ छीनने वाले तीन चोरो को गिरफ्तार किया
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) । उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील की सायरा पंचायत समिति के सुहावतो का गुड़ा में वृद्ध महिला खेत पर सौच करने गई थी। उस दौरान दो बदमाशों ने महिला की नथ खींच कर फरार हुए चोरो को गिरफ्तार किया है। सायरा थानाधिकारी देवेंदसिह देवल ने बताया कि सुहावतो का गुड़ा निवासी अणसी बाई पत्नी भुताराम मेघवाल ने सायरा थाने में चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। अणसी बाई में दी गई प्राथमिकी में बताया गया था कि वो खेत पर शौच के लिए गई थी। उस दौरान पीछे से दो बदमाश आए और मैं कुछ समझू उसके पूर्व दोनॉ ने मारपीट करना शुरू कर दिया। नाक से सोने की नथ खींचने से लहूलुहान हो गई और नाक भी टूट गया। दोनों चोर खेतो से होकर जंगल की तरफ भाग गए। सायरा पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई।
थानाधिकारी देवेंदसिह देवल के मार्ग दर्शन में टीमें गठित की गई। जिसमे टीम द्वारा थाने में चालानशुदा और संदिग्ध अपराधियों को डिटेन कर पूछताछ की गई। उसमे अपराधी चमनाराम पिता धर्मा गमेती वागुणी ,नाथा पिता वानाराम गमेती सांभुआ थाना बेकरिया और पुनाराम देवा गमेती निवासी जोरिया पालीदाना को गिरफ्तार किया है। उन तीनों ने मिलकर वृद्ध महिला से नथ की लूट की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सख्त लहजे में पूछताछ करने पर आरोपियों ने 15 जुलाई को नान्देशमा में महिला से मारपीट कर आभूषण छीनने का भी स्वीकार किया है। उसके बाद तरपाल में नकबजनी करना स्वीकार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिसमे कई वारदाते खुलने की संभावना जताई जा रही है।उपरोक्त तीनो बदमाशो को पकड़ने के लिए की गई कार्यवाही में थानाधिकारी देवेंदसिह देवल,हेड कांस्टेबल भेरूसिंह,यशवंत, कांस्टेबल मुकेशकुमार,हिंगलाज,लोकेन्द्रसिंह और ओमप्रकाश ने अंजाम दिया।मुकेशकुमार की तीनों बदमाशों को पकड़ने की विशेष भूमिका रही है।