
प्रादेशिक
सवीना थाना पुलिस ने सेल्समैन पर फायरिंग करने वाले एक और को गिरफ्तार किया
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने बीती रात शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन पर फायरिंग करने के आरोप में मुख्य षड्यंत्रकारी सहित एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोकेश ने फरवरी 2021 में अनिता से लव मैरिज की थी, जिससे खफा होकर उसकी अनिता के पिता भिंडर निवासी अम्बादास लालदा ने इमरान खान पठान के जरिये 2 अन्य लोगो से लोकेश को जान से मारने की नीयत से फायरिंग करवाई थी।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अम्बादास ओर इमरान को गिरफ्तार कर लिया है, वही फायरिंग करने वाले हमलावरों को नामजद किया है जिनकी तलाश जारी है।



