प्रादेशिक

पत्रकार एकता और पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न पर गंभीर चिंतन

वाराणसी। पत्रकार एकता संघ की वाराणसी जिला की एक महत्वपूर्ण बैठक डेज़लिंग डायमंड स्कूल, क़र्दमेश्वर पुरम कॉलोनी,वाराणसी में 22.01.2023 रविवार को जिला अध्यक्ष एल पी शुक्ला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में पत्रकार एकता संघ के सम्मानित मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा जी ने जनपद के कई पदाधिकारियों को पत्रकार एकता संघ का आई कार्ड और ऐठालटी लेटर देकर किया सम्मानित।

वाराणसी मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम,डॉ पंकज कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संगीता चौबे मंडल कोषाध्यक्ष वाराणसी मण्डल एवं वाराणसी जिले के सम्मानित पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश सिंह जिला महामंत्री,योगेश कुमार सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अशोक कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, रामविलास यादव, जिला उपाध्यक्ष, जगदीश शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी, रामानुज कुमार यादव जिला विधिक सलाहकार,मंजू द्विवेदी जिला कोषाध्यक्ष, अनिकेत शर्मा जिला सहसचिव एवं वाराणसी जिले के सम्मानित पत्रकार गण और डेज़लिंग डायमंड स्कूल के डायरेक्टर अभिनव त्रिपाठी और प्रिंसिपल श्रीमति प्रीति त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने पत्रकार एकता संघ के गठन का उद्देश्य और कार्यप्रणाली को पदाधिकारियो के समक्ष रखा और उन्होंने पत्रकार बंधुओ के उत्पीड़न पर खेद व्यक्त करते शक्तिकरण पर मुख्य ध्यानाकर्षण कराया और समाज के उत्थान मे चौथे स्तम्भ की जिम्मेदारियों के बारे मे चर्चा की गयी और साथ ही समाज के दबे कुचले समाज के वर्ग की समस्याओं के निकारण के लिए पत्रकारो के कर्तव्य का ध्यान दिलायाl

वाराणसी मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार गौतम ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर संघटन को मजबूती देने पर बल दिए और वाराणसी मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ पंकज कुमार ने कहा कि हमारे संघ में जो भी पदाधिकारी रहें संघ के नैतिक कर्तव्यों को समझें और संघ की लोकप्रियता को बनाए रखने में एक दूसरे का सदैव सहयोग करते रहे।

इसी कड़ी में बैठक की अध्यक्षता कर रहे वाराणसी जिलाध्यक्ष लोकपति शुक्ला ने कहा कि पत्रकार एकता संघ को आगे बढ़ाने के लिए एकजुटता के साथ साथ संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए जिले और तहसील स्तर पर कार्यकारिणी को गठन करने पर जोर दिया।जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पत्रकार एकता संघ के समस्त पदाधिकारियों एवं सभी पत्रकारों के लिए हमारा तन मन धन सब समर्पित है। जरुरत पड़ने पर यह जीवन भी समर्पित है।

इस मौके पर उपस्थित रहे सभी पदाधिकारियों योगेश कुमार सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अशोक कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष,जगदीश शुक्ला जिला मीडिया प्रभारी ने अपना वक्तव्य रखा और संगठन को मजबूत करने और पत्रकारो पर हो रहे अत्याचारों पर एकजुट होकर संघर्ष करने का विश्वास दिलाया और संकल्प लिया।इस मौके पर उपस्थित सम्मानित पत्रकार गण और समाज के प्रबुद्धजनों ने भी पत्रकार एकता संघ की सदयस्ता ग्रहण की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button