
सूरत। नारायण शर्मा टैक्स कंसलटेंट ने बताया कि टेक्स एक तरफ दिवाली पर ग्राहकी की उम्मीद पर माल डिस्पेच में व्यस्त रहेंगे व्यापारी ओर दूसरी तरफ काफी सारे जीएसटी ,टीडीएस,टीसीएस से लेकर इनकम टैक्स तक के रिटर्न फाइल भी समयानुसार करने होंगे। जिससे व्यापारी सी ए व एकाउंटटेंट सभी व्यस्त नजर आएंगे।
साथ ही इतने सारे रिटर्नस में काफी रिटर्न समय पर फ़ाइल नही करने पर भारी लेट फीस भी भरनी पड़ सकती हैं। जैसे कि टीडीएस का सेकिंड क्वाटर के रिटर्न समय के बाद भरने पर प्रतिदिन के हिसाब से 200 रुपये लगती हैं। इन काफी सारे रिटर्नस में जीएसटी के जीएसटी आर 1,5,6,7,8 व 3 बी,आई एफ एफ क्यू आर एम पी,टीडीएस, आईटीआर,टीडीएस सर्टिफिकेट जैसे रिटर्न शामिल है।