प्रादेशिक

दिव्यांग विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आया लायंस क्लब

कल्याण। महिला व अपंग बाल विकास संस्था के प्रांगण में लायंस क्लब, कल्याण के माध्यम से दिव्यांग विद्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया गया। लायंस अध्यक्ष – लायन गणेश पाटिल , सचिव- लायन धर्मराज मिश्रा , खजिनदार – लायन सुनील शर्मा, लायन ललित , लायन नितिन , लायन गिरीश , लायन अनिल पाटिल , कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों को संस्थापिका डॉ नूतन आलोक पा०डेय (आदर्श महिला शिक्षण मंडल )द्वारा तहे दिल से धन्यवाद आप सभी के सहयोग व माध्यम से नूतन आर एस विद्यालय, वी पी एस माध्यमिक विद्यालय और लिटिल वंडर इंग्लिश स्कूल के दिव्यांग विद्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया।

जिसमें प्रबंधक आलोक पाण्डेय , मुख्यध्यापिका कंचन पाठक, दिव्या सिंह, प्रीति यादव, मुख्यध्यापक भारत यादव, इंग्लिश मीडियम इंचार्ज जया वर्मा हमारे सहयोगी दिलीप सर और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं पालकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति से कार्यक्रम सफल व संपन्न हुआ। विद्यार्थीयों में एक ऊर्जा एवं उत्साह का वातावरण स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button