
श्री राणी सती दादी मंगल पाठ का हुआ आयोजन
सूरत। लक्ष्मीपति परिवार द्वारा बुधवार को भव्य श्री राणी सती दादी मंगल पाठ का आयोजन किया गया। इस मौक़े पर दादी का भव्य एवं आलौकिक दरबार सिटी-लाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में सजाया गया ।
शृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर सवा तीन बजे से अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके पश्चात कोलकाता से आमंत्रित शुभम-रूपम ने श्री राणी सती दादी के जीवन चरित्र पर आधारित श्री राणी सती दादी मंगल पाठ का वाचन किया। पाठ के दौरान विभिन्न प्रसंगों पर भजनों के साथ नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर लक्ष्मीपति परिवार के गोविंद प्रसाद सरावगी, संजय सरावगी, मनोज सरावगी, राकेश सरावगी, हार्दिक सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।
आयोजन में भव्य एवं आलौकिक दरबार, अखंड ज्योत, पुष्प-वर्षा, इत्र-फुहार आदि आकर्षण के केंद्र बने। लक्ष्मीपति परिवार द्वारा सभी भक्तों को बधाई दी गई। महाआरती के साथ आयोजन का समापन हुआ।