श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन मोटी बेगमवाडी होगी राममय
सूरत। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में बने भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है। जिसको लेकर सूरत के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को यादगार बनाने के लिए धर्मप्रेमियों द्वारा कई आयोजन किए जा रहे है।
इसी कड़ी में आज मंगलवार 26 को सांय 4 बजे मोटी बेगम वाडी के मार्केटो के मुख्य व्यापारियों और फोस्टा पदाधिकारियो की मीटिंग हरी कृपा मार्केट प्रांगण के ऑफिस में हुई। जिसमें 22 जनवरी 24 को होनेवाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को सूरत के मोटी बेगम वाडी को भी राममय बनाने के लिए एक बडा कार्यक्रम करने की योजना बनी है।
जिसमें पशुपति मार्केट प्रांगण में राम दरबार ,एलइडी पर डायरेक्ट अयोध्या का प्रसारण, हवन, भजन, कीर्तन एंव महाप्रसादी का आयोजन किए जाने पर चर्चा हुई। सभी मार्केटो में लाइटिंग, बैनर, ध्वजा लगाकर सजावट की जाएगी।