धर्म- समाज

मुंबई में “श्री रामसेना परिवार” द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

ठाणे, मुंबई में “श्री रामसेना परिवार” द्वारा हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन १५ से २१ जनवरी तक किया गया है, जिसमें परम पूज्य श्री. कृष्णमोहनदास जी महाराज (Shri krishnamohandas Ji Maharaj ) अपनी मधुर वाणी से ठाणे शहर की जनता को पिछले 4 दिनों से इस संगीतमय अमर कथा का अमृत पान करा रहे हैं।

इस कथा का आयोजन 22 जनवरी को आयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव के रूप में किया गया है। कल १९ जनवरी २०२४ को, कथा के पाँचवें दिन “गोवर्धन महोत्सव” के उपलक्ष्य पर हजारों की संख्या में लोग महाराजश्री के साथ गोवर्धन महोत्सव मनाने के लिए उपस्थित हुए। लोगो का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र राज्य के विधानसभा सदस्य आमदार श्री. संजय केलकर जी ने भी उपस्थित होकर महोत्सव का आनंद उठाया।

इस कथा के माध्यम से पिछले ५ दिनों में महाराज श्री कृष्णमोहनदास जी ने जनता से आग्रह किया है की प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण को प्रेरणा स्तोत्र बनाते हुए जीवन के हर पड़ाव पर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन की कठिनाइयों को श्रीराम की तरह डटकर सामना करना चाहिए, फिर चाहे आपके पास एक राजा वाली चतुर्भुजी सेना हो या फिर आप एक वनवासी ही क्यों ना हों। एक अडिग लक्ष्य को केवल आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है, इसके अलावा फिर प्रभु तो है ही हमारे मार्गदर्शन के लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button