वार्षिक स्पोर्ट्स मीट “CITIUS-2024” का हुआ भव्य आयोजन
तीन हज़ार विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
सूरत। अग्रवाल विद्या विहार स्कूल द्वारा वार्षिक स्पोर्ट्स मीट “CITIUS-2024” का भव्य आयोजन गुरुवार, 18 जनवरी से शुक्रवार, 19 जनवरी तक अलथान स्थित गोविंदजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खेल ध्वजारोहण से हुआ। तत्पश्तात चारों सदन के विद्यार्थियों ने खेल ध्वज को परेड द्वारा सलामी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा कबूतर, रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाये एवं मशाल जलाई गई। इसके पश्चात खेल कप्तान द्वारा सभी विद्यार्थियों को खेल को सद्भावना से खेलने की शपथ दिलवाई गई। शपथ के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा ड्रिल प्रदर्शन किया गया।
आयोजन में गुरुवार को माध्यमिक विभाग एवं शुक्रवार को प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों ने 100 मी., 200 मी., 400मी. दौड़, रस्सी कूद दौड़, बाधा दौड़, शोट पुट, रिले दौड़, चकमा गेंद, टेबल टेनिस, बेडमिंटन तथा रस्साकषी आदि खेलों में हिस्सा लिया। आयोजन में प्राथमिक विभाग के 1700 एवं माध्यमिक विभाग के 1300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को स्वर्ण पदक, रजत पदक तथा कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्रीय गान से हुई।
इस मौक़े पर मुख्य अतिथि सूरत के मेयर दक्षेश मावानी, सम्मानीय अतिथि स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राजन पटेल के अलावा अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष बंसल, पूर्वाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी एवं राकेश कंसल, सचिव विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता एवं अग्रवाल विद्या विहार स्कूल की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती छवि रवि एवं उपप्रधानाचार्य विनय मेनन सहित अनेकों लोग उपस्थित रहें।